‘मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है’: राम मंदिर के लिए चिराग पासवान ने दान किए 1.11 लाख

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 1.11 लाख की राशि दान की।

इसके अलावा चिराग ने समाज के वंचित वर्गों से जुड़े लोगों को भी इस कारण के लिए दान करने के लिए प्रोत्साहित किया। पासवान ने खुद को शबरी के वंशज के रूप में वर्णित करते हैं, जिन्हें भगवान राम का एक अनन्य भक्त माना जाता है।

अपनी तरफ से भी चिराग पासवान ने मंदिर निर्माण के लिए पटना में शनिवार को 1 लाख 11 हजार का योगदान दिया। ये राशि उन्होंने चंदा अभियान से जुड़े दौरान मोहन, राजेश, ऋतु राज व अभिषेक को सौपी।

इस दौरान चिराग ने कहा कि वंचित वर्ग से आने वाली श्रीराम की परमभक्त माता शबरी का वंशज होने के नाते यह कर्तव्य हम सब का है कि अपनी अपनी सहभागिता भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में दे। 

चिराग ने भगवान राम व माता शबरी के वात्सल्य भाव का उदाहरण देते हुए कहा कि आज के समाज को भी श्रीराम व माता शबरी के बीच असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। दलित समाज के सभी भाइयों बहनों को प्रेम और सम्मान की ज़रूरत है ताकि सामाजिक प्रेम हमेशा श्री राम व माता शबरी के जैसा बना रहे। मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है।

ज्ञात हो कि अयोध्या राम मंदिर के निर्माण की देखरेख कर रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए एक जन संपर्क और योगदान अभियान चला रहा था जिसका अब समापन भी हो गया है। बताया गया कि इस अभियान के तहत कुल 2100 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए 9 नवंबर 2021 को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार ट्रस्ट की स्थापना की गई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: दलितों ने बिन इजाजत रात में लगाई अंबेडकर मूर्ति, हटाने पर किया हंगामा, 4 गिरफ्तार

Next Story

MP की 19 वर्षीय एक्टिविस्ट बबीता राजपूत जिसने नहर बनाकर सूखी झील में ला दिया पानी, करती हैं व्यापक वृक्षारोपण

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…