औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में एक युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। घटना औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र की है जहां एक युवती 11 सितम्बर शुक्रवार की सुबह शौच के लिए पश्चिम आहार की ओर गयी थी। तभी लड़की को अकेला पाकर छोटे कुमार दास वहां आ पंहुचा।
भलवंडी का रहने वाले वाला छोटे दास युवती को पकड़ कर अश्लील बाते करने लगा जिसका कड़ा विरोध युवती द्वारा जताया गया। विरोध करने पर छोटे दास ने दुष्कर्म की नियत से जबरन युवती को तरबाना की ओर ले जाने का प्रयास किया जिसपर युवती ने जोर जोर से शोर मचाया।
वहीं छोटे दास द्वारा युवती का मुँह बंद करने का प्रयास किया गया व हरिजन एक्ट में उल्टा फ़साने की बाते कही गयी। युवती का शोर सुन आस पास के लोग व परिजन युवती के पास आ पहुंचे जिसपर आरोपी युवती को बाद में उठा लेने की धमकी देने के बाद फरार हो गया।
पीड़िता के परिजनों व गाँव वालो ने छोटे दास की हरकतों की बात जब उसके परिजनों से बताई तो छोटे लाल के पिता व अन्य लोगो ने उनसे मारपीट व एक बार फिर हरिजन एक्ट में सबको फ़साने की बाते कही।
छोटे दास द्वारा बलात्कार की कोशिश व हरिजन एक्ट से डरे परिजनों ने घटना की सुचना गोह थाना पहुंच पुलिस कर्मियों को दी। सुचना पर थानेदार डॉ मनोज ने पीड़िता का बयान दर्ज कर छोटे दास पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं हरिजन एक्ट व जान से मारने की धमकियों पर बिरंचि दास, विशाल दास, राजेश राम, दिनेश दास व दुर्गा दास को भी आरोपी बनाया गया है।
आरोपी के पिता बिरंचि दास की तहरीर पर पीड़िता, भाई व माता पिता पर दर्ज हुआ एससी एसटी एक्ट
हालाँकि पुलिस ने बिरंचि दास की तहरीर पर मुकदमा संख्या 132/20 में पीड़िता, भाई व माँ बाप पर एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
आरोपी की गिरफ़्तारी को टीम गठित, दी जा रही है दबिश
वहीं आरोपी छोटे दास की गिरफ़्तारी को पुलिस उसके संभावित ठिकानो पर दबिश दे रही है। आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद आगे पड़ताल कर पुलिस कार्यवाई को अंजाम देगी। वहीं बिरंचि दास की तहरीर पर भी पुलिस जाँच कर कार्यवाई करेगी।
Donate to Falana Dikhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’