गोरखनाथ मंदिर की ओर से CM योगी ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए 1 करोड़ रुपए

गोरखपुर: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश में श्री राम मंदिर निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत सभी देशवासी अपनी क्षमता अनुसार भगवान के घर के लिए निधि अर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में गोरखनाथ मंदिर ने भी 1 करोड़ रुपये दान किए हैं।

दरअसल 27 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव गोरखपुर में श्री गोरखनाथ मंदिर का दर्शन किया।

इस क्रम में गोरखनाथ मन्दिर के सभागार में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर महानगर के प्रमुख नागरिकों ने निधि समर्पित किया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठ की ओर से 1 करोड़ रुपये का समर्पण किया ।

निधि संग्रह के अलावा ‘श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान’ के अंतर्गत कल श्री गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने चंपत राय की उपस्थिति में गोरखपुर के उद्योगपतियों के साथ बैठक भी की।

मिट्टी के बर्तन बेंचकर किए दान:

ऐसी ही एक तस्वीर महाराष्ट्र के बसई में देखने मिली जहां मिट्टी के बर्तन बेचकर गरीब परिवार ने राम मंदिर के लिए निधि समर्पित कर दी। दरअसल बसई के नालासोपारा शहर के लशावीर बस्ती में मिट्टी के बने मटके बेंच कर गरीब परिवार अपना जीवन यापन करता था जब उनसे धन संग्रह टोली ने अपनी स्वेच्छा से श्री रामलला के मंदिर निर्माण हेतु राशि समर्पण करने हेतु निवेदन किया जिस पर उन्होंने तत्काल 5, 10 रुपए के सिक्के से ₹100 का समर्पण कर दिया।

Vasai (PC: FB)

बताया गया कि 100 रुपए जो दान में दिया गया उतना ही परिवार के पूरे दिन की आय थी। लेकिन परिवार ने श्री रामलला के मंदिर के लिए रसीदे कटवाई तो संग्रहकर्ताओं ने उस राम भक्त गरीब परिवार को दिल से प्रणाम किया।

दान देने के 2 घन्टे बाद वृद्धा ने त्याग दिए प्राण:

वहीं मध्य प्रदेश के विदिशा से इसी अभियान के दौरान अद्भुत संयोग वाला मामला सामने आया है। दरअसल विदिशा जिले के मंडीबामोरा क्षेत्र के अंतर्गत दतेरा गांव निवासी राकेश आचार्य की माता शांति देवी आचार्य दान देने के कुछ घण्टों बाद ही स्वर्गवासी हो गईं।

85 वर्षीय शांति देवी ने मंदिर के लिए अपनी वृद्धावस्था पेंशन में से 2100 रुपए दान करने के कुछ ही घंटे बाद प्राण त्याग दिए। सिहोरा में निर्माण निधि समर्पण अभियान के प्रमुख मृगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 9:00 बजे राकेश शर्मा ने राकेश सूर्यवंशी जी से कहा कि माताजी को मंदिर के लिए दान देना है तो राकेश सूर्यवंशी ने कहा कि अभियान टोली आपके घर आएगी। 

Vidisha, MP (PC: Samachar City)इसके बाद टोली का एकत्रीकरण किरावली गांव जाने के लिए सेंट्रल बैंक के सामने हो रहा था तभी राकेश आचार्य ने टोली से आग्रह किया कि माताजी दान देना चाहती हैं, आप सब लोग अभी घर चलें।

टोली जब घर गई तो माताजी ने शांत भाव से टोली की ओर देखा टोली ने कूपन एवं फोल्डर माता जी को सौंपा, माताजी ने प्रसन्न चित्त मुद्रा में दान राशि निधि प्रमुख को दी। टोली के वापस जाने के 2 घंटे बाद माताजी ने अंतिम सांस ली। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

शिवराज सरकार कर रही है सवर्ण आयोग का गठन, Sc-St आयोग की तर्ज पर मिलेगा भारी लाभ

Next Story

गणतंत्र दिवस पर छाया राम मंदिर का जलवा, सबसे आकर्षक झांकी के लिए प्रथम पुरस्कार मिला

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…