सम्भल: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में थाना असमोली क्षेत्रान्तर्गत पुजारी की हत्या का दो घंटे के अन्दर अनावरण करते हुए पुलिस ने आरोपी दलित युवक को गिरफ्तार किया है।
आज दिनांक 09 जुलाई को समय करीब 6.30 बजे थाना असमोली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुमसानी में मन्दिर के पुजारी भरतगिरी उम्र करीब 50 वर्ष निवासी नामालूम सुबह मन्दिर में मृत हालत में मिले। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संभल सहित सभी अधिकारियों द्वारा मौका मुआयना किया गया।
मिली जानकारी अनुसार मृतक की कल 8 जुलाई की रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर पर किसी चीज से वार करके हत्या कर दी गयी। डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा कर कार्यवाही की गई। साक्ष्य संकलन के आधार पर मात्र दो घंटे के अन्दर घटना का सफल अनावरण करते हुए एक दलित व्यक्ति जिसका नाम मोनू बाल्मीकि है तथा इसी गांव का निवासी है को गिरफ्तार किया गया है उसने हत्या करना स्वीकार किया है।
अभियुक्त ने लोहे की रॉड से सर पर वार करके हत्या की, रॉड को पास के तालाब से बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में हत्या का कारण 2 दिन पहले पुजारी के द्वारा आरोपी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था इसी का बदला लेने के लिए अभियुक्त ने पुजारी की हत्या की थी।
पुलिस ने कहा कि अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया है और इसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। इसके अलावा पुलिस द्वारा 7 दिन में एक चार्जशीट दाखिल कर इसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।