दिल्ली में ‘योगी’ मॉडल, शाह बोले- ‘जिन दंगाइयों नें आगजनी की, उनकी ज़ब्त होगी संपत्ति’

नईदिल्ली : योगी मॉडल पर चलते हुए गृहमंत्री ने कहा दंगाइयों की संपत्ति से वसूला जाएगा दंगो के नुकसान का हर्जाना।

फरवरी के अंतिम सप्ताह 24 और 25 फरवरी को हुए दिल्ली के सांप्रदायिक दंगों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज सदन में जवाब दिया। दंगों पर लोकसभा सांसदों के प्रश्नों के उत्तर में अमित शाह ने जब जवाब देना शुरू किया तो कांग्रेसी सांसदों ने सदन का वॉकआउट कर दिया।

हालांकि उसके बाद उन्होंने एक-एक करके दिल्ली दंगों के प्रश्नों पर जवाब दिया। जहाँ उन्होंने रामलीला मैदान में कांग्रेस की देश बचाओ रैली में विपक्षी नेताओं जैसे सोनिया गांधी राहुल गांधी तो बाद में ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान जैसे नेताओं के विवादित बयानों का भी जिक्र किया।

इसके बाद हिंसा में भी विपक्षी नेताओं के बयानों की भूमिका के बारे में आरोप लगाया। हिंसा में शामिल लोगों के बारे में भी पुलिस द्वारा जल्द कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों को 36 घंटे के अंदर सीमित कर दिया गया यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।

वहीं दंगों में नुकसान की गई निजी व सार्वजनिक संपत्ति पर अमित शाह नें ऐसा कृत्य करने वालों के लिए भी कड़ा संदेश दिया उन्होंने कहा कि जो भी इस हिंसा में पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो जाएगी होगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वो किसी जाति धर्म, पार्टी से हो।

इसके बाद अंत में गृहमंत्री नें संपत्ति की भरपाई पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट जस्टिस की देखरेख में एक कमेटी बनाई जाएगी जो कि वैज्ञानिक आधार पर दंगाइयों की पहचान करके उनसे संपत्ति की वसूली भी कराई जाएगी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BHU के रिसर्चरों नें किया कमाल, खुदाईकर खोजा 3,500 साल पुराना शिवलिंग !

Next Story

‘दंगाइयों से वसूली’ कानून लाने वाला पहला राज्य बना UP का योगीराज !

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…