राजस्थान: रीट परीक्षा के दौरान ब्राह्मण अभ्यर्थी का जनेऊ उतरवाया, कहा सरकार से निर्देश मिला है

जयपुर: राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी ने आरोप लगाया कि उसका जनेऊ उतरवा लिया गया। यह आरोप विकास मिश्र नाम के व्यक्ति ने लगाए हैं। जिसका वीडियो राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

वीडियो में विकास मिश्र कहते है कि वे एक दोस्त को दूसरे सेंटर पर छोड़ने गए थे जहां ट्रैफिक में फंस गए। जिस वजह से वो थोड़ा लेट हो गए थे। सेंटर पर पहुंचने पर 9: 30 बज चुके थे। अंदर प्रवेश करते करते 9:38 हो गए थे। विकास आगे बताते हैं कि उनका सेंटर केसर इंटरनेशनल स्कूल केसर नगर मानसरोवर में गया था। विकास ने स्कूल प्रशासन पर अशोभनीय व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने उनके ब्राह्मणत्व के हनन करने का आरोप लगाया।

विकास ने बताया कि जांच के दौरान जांच कर रहे अधिकारी की नजर उनके यज्ञोपवीत पर चली गई। तो उन्होंने कहा कि आप इस धागे को उतारिए। यज्ञोपवीत को धागा कहकर संबोधित किया उन्होंने। जिसपर विकास ने जबाव दिया कि ये कोई सामान्य धागा नहीं है यज्ञोपवीत है। उन्होंने कहा कि मृत्यु तक यज्ञोपवीत ब्राह्मण के शरीर पर ही रहता है। यह तभी उतारा जाता है जब नया यज्ञोपवीत धारण कर लेते हैं।

यज्ञोपवीत हमारे 16 संस्कारों में से एक है। इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि इसमें कोई प्रकार का धातु नहीं है। आप इसकी जांच कर सकते हैं आप संतुष्ट हो जाइए उसके बाद में आप मुझे जाने की अनुमति दें। मैं इसको नहीं उतार पाऊंगा मैंने उनसे यह निवेदन किया। लेकिन वह नहीं माने उन्होंने कहा सरकार की तरफ से हमारे पास यही अधिकार है, यही निर्देश हैं। तो उन्होंने हाथ पर बंधे मौली के धागे समेत इन सभी को काट दिए।

आरोप लगाने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। हालाँकि आरोपों पर अभी तक सरकार का पक्ष सामने नहीं आया है।


आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केंद्र की तर्ज पर MP में बनेगा ‘ओबीसी कल्याण आयोग’, शिवराज कैबिनेट से मिली मंजूरी

Next Story

MP: शिवपुरी सहकारी बैंक में घोटाला करने पर बैंक के 4 CEO समेत 14 सस्पेंड, गबन करने वालों की संपत्ति भी अटैच

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…