UP: रीतिका को प्यार ठुकराना पड़ा महंगा, सैयद ने सहेलियों के सामने गला रेता, परिजन बेहाल

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक भयानक हत्याकांड का मामला सामने आया है। दरअसल जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र के अंतर्गत रितिका नामक दसवीं क्लास की छात्रा को गांव के ही सैयद नामक व्यक्ति ने खेत में हत्या कर दी।

रितिका के साथ खेत में मौजूद प्रियंका ने एसपी देवेंद्र नाथ को बताया कि “हम लोग साथ छोड़ रहे थे मैं रितिका से थोड़ी दूर पर थी अचानक ही सैय्यद आया और उसने रितिका को उठाकर खेत में पटक दिया इसके बाद अपने घुटने से उसके सिर को दबाया और चाकू से उसका गला रेत दिया।”

मनियर थाना क्षेत्र के बगौता गांव निवासी सुरेश साहनी की पुत्री रितिका कई सालों से सिकंदरपुर थाना के लक्ष्मीपुर निवासी विक्रम साहनी के यहां रहकर पढ़ती थी वह योगीनाथ इंटर कॉलेज जमुई में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। गांव के लोग दबे जुबान यह बात तो कहते नजर आ रहे थे कि पहले से रितिका और सैयद में बातचीत होती थी। और प्रेम में असफल होने के वजह से हत्या कर दी गई।

रितिका की नानी बुचिया देवी ने बताया कि नातिन खेत में साग काट रही थी तभी सैयद ने उसका गला काट दिया। सैयद के साथ खेत में एक महिला पुरूष भी थे। हत्या के बाद मची भगदड़ का फायदा उठाकर वो फरार हो गए। 
घटना की जानकारी होते ही परिवार के सभी सदस्य घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। गांव में तनाव को देखते पुलिस पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो रखा है।

पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ने कहा कि सैयद ने गला रेतकर रीतिका की हत्या कर दी है। आरोपी को पकड़ लिया गया है वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। अभी तक कारण का पता नहीं चला है मामले की छानबीन की जा रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

हाथरस दोहराने के लिए दुष्कर्म मामले में दो आरोपियों के भीम आर्मी ने बढ़वाए फर्जी नाम, पुलिस ने पकड़ा

Next Story

प्रयागराज: 4 दलितों ने किसान हरिश्चंद्र शर्मा को पुआल के साथ जिंदा जलाया, हुई मौत

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…