तीसरी कक्षा की बच्ची ने LKG से अब तक गुल्लक में जोड़े पैसों को राममंदिर के लिए दान कर दिए

गोंडा: अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पूरे देश में मकर संक्रांति से शुरू हो गया है। देश भर में रामभक्त श्री राम मंदिर के लिए अपनी क्षमतानुसार निधि समर्पित कर रहे हैं।

वहीं उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से सुखद तस्वीर आई जहां कक्षा तीन में पढ़ने वाली कनिका ने एलकेजी से अभी तक अपनी गुल्लक में जमा पॉकेट मनी की राशि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की।

कनिका ने अपने पैसे समर्पण कैंप गोंडा में जमा कराए। बच्ची ने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई के लिए गुल्लक में पैसे आज तक जमा किए थे पर जब उन्हें पता चला कि भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है उन्होंने वो पैसे मंदिर के लिए जमा करा दिए।

पटना में भिक्षुक ने दान की दिनभर की कमाई:

गोंडा की तरह पटना में बेली रोड के हनुमान मंदिर के समीप भिक्षाटन करने वाले योगेश्वर राम भी अपना निधि समर्पित करते हुए भाव-विह्वल हो गए। उन्होंने कहा कि कई पीढ़ियों के संघर्ष के बाद यह सुअवसर आया है कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है।

वे स्वयं रोज भिक्षाटन करके अपना जीवन-बसर करते हैं। स्वयं तो निधि समर्पित करने नहीं जा सकते। लेकिन, जब राम मंदिर के नाम पर अभियान चल रहा हो, तो वे पीछे कैसे हट सकते हैं। आज सुबह से जो भी कमाई थी, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अर्पित कर दी।

श्री राम रामाय नमः।

500 वर्षों की तपस्या के बाद अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए आज पटना से निधि संग्रह अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुआ।
इस पुण्यकार्य में अपना योगदान अवश्य दें।
जय श्री राम।। pic.twitter.com/1dzwdWbBTv— Tarkishore Prasad (@tarkishorepd) January 15, 2021

उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि भविष्य में भी अभियान में सहयोग करेंगे। उनकी उत्कट इच्छा है कि वे स्वयं अयोध्या जाएं। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि यह दृश्य रोमांचित करने वाला है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सोशल मीडिया के बाद जमीन पर उतरा ‘तांडव’ का विरोध, सैफ अली खान की फोटो जला बताया हिंदू विरोधी

Next Story

टिकटॉक स्टार शादाब खान पर लगा रेप करने का आरोप, कराई गई FIR

Latest from राम राज्य

पटाखे फोड़ने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिन्दू युवक के साथ की मारपीट, पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार, वीडियो वायरल

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में दीपावली के मौके पर आतिशबाजी कर रहें हिन्दू युवक के…

दलितों के घर जाकर देवी-देवताओं की मूर्ति निकाली, पोस्टर फाड़े, शिकायत करने पर दी एससी एसटी एक्ट की धमकी

हाथरस- उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में तथाकथित अंबेडकर वादियों के द्वारा दलितों के घर जाकर हिन्दू…

हिंदू त्यौहार को मिली अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि, दुर्गा पूजा यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल

नई दिल्ली: भारत के त्यौहार दुर्गा पूजा को अब अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हो चुकी है। संयुक्त…