गुजरात: अहमदाबाद में 11 पाकिस्तानी हिंदुओं को दिए गए नागरिकता पत्र

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में जिला कलेक्टर संदीप सांगले ने 11 पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता पत्र प्रदान किया है।

9 नए पाकिस्तानी हिंदुओं की नागरिकता के लिए आवेदन स्वीकार किए गए। कच्छ में 89 पाकिस्तानियों को नागरिकता दी गई है। पिछले चार वर्षों में कच्छ में कुछ बांग्लादेशियों/पाकिस्तानियों को भारतीय नागरिकता देने के बाद, जिला कलेक्टर संदीप सांगले ने अब अहमदाबाद में भी 11 पाकिस्तानी हिंदुओं को नागरिकता कार्ड प्रदान किया है।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद जिला कलेक्टर कार्यालय ने अब तक 868 नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खुफिया ब्यूरो सेवाओं के सत्यापन सहित सभी प्रक्रिया दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही नागरिकता प्रदान की जाती है।

नागरिकता के लिए अभी भी नागरिकों की ओर से 9 आवेदन हैं, जिनका शीघ्र निस्तारण होने की भी संभावना है। चूंकि संवैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए पिछले सात वर्षों से किसी एक स्थान पर रहने वाले विदेशी नागरिकों, अल्पसंख्यकों को नागरिकता पत्र जारी किया जा रहा है, इस संबंध में पूरी प्रक्रिया अहमदाबाद जिला समाहरणालय में की गई है।

कलेक्ट्रेट में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पात्र प्रवासियों को 11 नागरिकता पत्र और 9 स्वीकृति पत्र जारी किए गए।

तीन साल पहले कच्छ में 89 नागरिकों को भारतीय नागरिकता दी गई थी। 2016 में 17 नागरिकों को, 2017 में 26 नागरिकों को और 2018 में 6 नागरिकों को नागरिकता प्रदान की गई थी। इन पाकिस्तानी नागरिकों ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इस बार 9 लाख मिट्टी के दीयों से सजेगा रामनगरी अयोध्या का दीपोत्सव

Next Story

बांग्लादेशी PM बोलीं- ‘रोहिंग्या बहुत बड़ा बोझ बन गए हैं’, हो सकती है म्यांमार वापसी !

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…