दिल्ली: इजरायली दूतावास के पास हुआ धमाका, आज ही थी भारत-इजराइल राजनयिक संबंधों की 29वीं वर्षगांठ

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शाम 5 बजे एक आईडी ब्लास्ट से सनसनी मच गई यह धमाका जिसको लेकर अब देश भर के हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं।

दरअसल शाम 5 बजकर 5 मिनट पर नईदिल्ली में अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के लगभग 200 मीटर की दूरी पर आईडी धमाका हुआ। हालांकि धमाका छोटा था जिसमें 3 गाड़ियों की खिड़की के कांच ही टूटे हैं। वहीं धमाके की खबर के बाद तुरंत दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। दमकल अधिकारियों ने बताया कि उन्हें फोन में ब्लास्ट की जानकारी दी गई थी। हालांकि यहां किसी के हताहत होने जैसी बात नहीं है।

2 किलोमीटर दूर थे प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति:

दमकल की गाड़ियों के तुरंत बाद, पुलिस टीम मौक़े पर आ गई फिर ख़ुफ़िया एजेंसियाँ भी मौक़े पर पहुँच गईं। भले ही कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन धमाके के लक्षण प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहे थे क्योंकि घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर बीटिंग रिट्रीट समारोह चल रहा था जहां देश के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भी मौजूद थे। सुरक्षा एजेंसियों ने जाँच शुरू की है।

दिल्ली पुलिस ने बयान में कहा कि जिंदल हाउस के पास 5 एपीजे अब्दुल कलाम रोड के पास 5.05 बजे बेहद कम तीव्रता का IED धमाका हुआ। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है और न ही संपत्ति को कोई नुकसान हुआ है।

आज ही 29 वीं वर्षगांठ:

धमाके की मंशा पर सबसे बड़ा सवाल इसलिए भी उठा क्योंकि आज ही भारत-इज़राइल राजनयिक संबंधों की 29 वीं वर्षगांठ है।

विदेश मंत्रियों की वार्ता:

उधर देर शाम भारत व इजरायल के विदेश मंत्रियों की घटना को लेकर फोन पर वार्ता भी हुई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने इसे बहुत गंभीरता से लिया है उन्हें दूतावास व इजरायली राजनयिकों के लिए पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया। मामले की जांच की जा रही है व दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान में किन्नरों ने राम मंदिर के लिए दिया दान, कहा: भगवान ने आशीर्वाद दिया था कि कलियुग अच्छा होगा

Next Story

ग्राउंड रिपोर्ट: रायबरेली के दलित किसान ने बताया बिचौलियें समाप्ति को महाकाल का वरदान, किसान बिल पर दिखे सहमत

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…