गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पिछले दिनों एक मामला काफी चर्चा में रहा जिसमें आरोप लगे कि मुस्लिम बच्चे के मंदिर में पानी पीने के कारण पीटा गया।
बता दें कि ये पूरा मामला गाजियाबाद के डासना मंदिर का है जिसमें जहां दावा किया गया कि एक मुस्लिम बच्चे आसिफ़ को मंदिर में पानी पीने के कारण उसकी पिटाई की गई। वहीं इस मामले पर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
हालांकि मंदिर के पुजारियों ने शुरू से इस मामले में शिकायतकर्ता पर ही गम्भीर आरोप लगाए थे। अब इस मामले में गिरफ्तार हुए, (अब रिहा होकर आए) श्रंगी यादव ने दावा किया कि आसिफ़ झूठ बोल रहा है, मुझे फंसाने की साजिश की जा रही है। मंदिर परिसर में एक शिवलिंग है, गार्ड अंदर रहते हैं, मैंने उस लड़के को देखा तो वह शिवलिंग पर पेशाब कर रहा था। उसके अंदर जल भरा था और वह उसी में पेशाब कर रहा था।
श्रंगी ने पानी वाले मुद्दे पर भी कहा कि अगर उसे पानी पीना था तो मैं बाहर पीता, कई सारे नल लगे हुए हैं। पानी पीने आया होता तो होता तो बाहर जाता। आसिफ के साथ एक और लड़के को देखा था, वह बदतमीजी कर रहा था।पैंट की चैन खोलकर, माताओं बहनों आई थीं वह अश्लील हरकतें कर रहा।
उन्होंने कहा कि जब मैंने लड़के से पूछा क्या कर रहे हो तो बाहर भाग गया। यह लोग पहले भी आते हैं और हमारी माताओं बहनों से छेड़खानी करते रहे हैं। हमारे मंदिर में कई मूर्तियां खंडित पड़ी हैं, परशुराम का प्राचीन मंदिर है।