/

क्लाइमेट चेंज 2018 पर UN की रिपोर्ट प्रकाशित, जानिए क्या है IPCC ?

स्विट्ज़रलैंड(जिनेवा) :- हाल ही में इंटर गवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (IPCC) द्वारा क्लाइमेट चेंज पर अपनी पाँचवी रिपोर्ट प्रकाशित की है। रिपोर्ट को “SPECIAL REPORT ON LIMITING GLOBAL TEMPERATURES” के नाम से प्रकशित किया गया है।

क्या है IPCC
IPCC यूनाइटेड नेशन का एक “विज्ञान सम्बंधित व अंतर सरकारी” अंग है जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में UN की दो संस्थाओ “WORLD METROLOGICAL ORGANIZATION और UNITED NATION ENVIRONMENT PROGRAMME” द्वारा की गई थी, जिसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड की राजधानी जिनेवा में स्थित है। जिसको कि बाद में UNITED NATION GENERAL ASSEMBLY के 43/53 प्रस्ताव द्वारा समर्थित किया गया था।

क्या है रिपोर्ट में ?
IPCC द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में पूर्व औद्योगिक समय के वैश्विक औसत तापमान को 1.5 डिग्री से कम रखने की सम्भावनाओ के बारे में चर्चा किया गया है।

विश्व भर के देशों को 2010 के मुकाबले ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को 2030 तक 20% से नीचे रखना पड़ेगा अगर धरती का वैश्विक औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस से कम रखना है। और साथ ही 2075 तक नेट जीरो कार्बन इमिशन का लक्ष्य प्राप्त करना होगा।

क्या है नेट जीरो इमिशन
जब साल भर में उत्सर्जित होने वाले कार्बन को प्रकृति द्वारा पूरी तरह से सोख लिया जाता है तब उस अवस्था को नेट जीरो इमिशन कहा जाता है।

पूर्व में IPCC द्वारा चार अन्य रिपोर्ट क्लाइमेट चेंज के ऊपर प्रकाशित हो चुकी है।

  • पहली रिपोर्ट – वर्ष 1990 में प्रकाशित की गयी थी
  • दूसरी रिपोर्ट – वर्ष 1995
  • तीसरी रिपोर्ट – वर्ष 2001
  • चौथी रिपोर्ट – वर्ष 2007
  • पांचवी रिपोर्ट – वर्ष – अक्टूबर 2018

वर्ष 2007 में IPCC को अमेरिकी उपराष्ट्रपति AL GORE के साथ विश्व विख्यात नोबेल प्राइज से भी नवाजा जा चुका है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

आज खेला जायेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी टेस्ट मैच

Next Story

सिख महिलाओं को भी मिली हेलमेट पहनने से छूट

Latest from करंट अफेयर्स

उत्तराखंड के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ का नाम बदलकर होगा ‘रामगंगा नेशनल पार्क’, मोदी सरकार की घोषणा

नैनीताल: उत्तराखंड के मशहूर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान का नाम भी अब बदल जाएगा। नया नाम…

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

चेन्नई: दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के…