Credit: The Quint
/

हिन्दू बता की थी शादी, बेटी का नाम मुस्लिम रखने पर खुली पोल तो महिला ने लिया तलाक

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक हिंदू युवती ने मुस्लिम युवक पर 7 साल पहले अपना धर्म छुपाकर शादी ,मांस खाने को मजबूर व जबरन धर्म परिवर्तन करने के साथ-साथ तलाक के बाद भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। कोतवाली क्षेत्र के सुरईघा कालोनी निवासी एक महिला ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को रविवार को शिकायती पत्र देकर बताया कि करीब सात वर्ष पहले मुहम्मद सलीम ने मनोज सोनी नाम बताकर उसके साथ शादी की थी।

शादी के बाद वह दोनों भोपाल चले गए और मनोज वहां टैक्सी चलाने लगा। करीब ढाई वर्ष बाद भोपाल में ही उसकी एक पुत्री का जन्म हुआ। जहां उसे मालूम पड़ा कि मनोज का असली नाम मुहम्मद सलीम है। महिला के अनुसार उसने उसके साथ अपनी पहचान, नाम व खुद को हिन्दू बताकर यह शादी की थी। इतना ही नहीं उसने उसे मांस खाने का दबाव भी बनाया। जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई।

बेटी होने पर नाम रखने में खुली पोल
एक ही शहर के मोहल्ला छत्रसालपुरा में रहने वाले आरोपी मुहम्मद सलीम ने महिला को 7 वर्ष पहले अपना नाम मनोज सोनी बताकर महिला के साथ वर्ष 2013 में कोर्ट मैरिज करी थी। शादी के ढाई वर्ष बाद उसकी एक पुत्री ने जन्म लिया। पुत्री के जन्म के बाद महिला को पता चला कि उसका पति मनोज सोनी नहीं बल्कि मोहम्मद सलीम है। पुत्री के होने पर उसने जब बेटी का नाम मुस्लिम लड़कियों के जैसे सुझाये तो महिला द्वारा अधिक पूछने पर उसने मुस्लिम होने की बाते स्वीकार्य करी। जिसके बाद से ही पीड़िता और उसके पति में मनमुटाव हो गया। पति की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर महिला ने न्यायालय में तलाक का आवेदन किया, जिसपर न्यायालय द्वारा दोनों की सहमति से पांच दिसंबर 2020 को तलाक स्वीकार्य कर दिया गया था।

तलाक के बाद भी मारपीट करता है आरोपी
तलाक लेने के बावजूद सलीम महिला के घर आकर गाली गलौज कर मारपीट के लिए आमादा हो जाता है। बीते 28 जनवरी 2021 को भी रात्रि साढ़े नौ बजे उसने धारदार हथियार से उसके साथ मारपीट करी थी। जिसकी सुचना पर पुलिस ने महिला के पूर्व पति के खिलाफ धारा 504, 506, 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने हमें बातचीत में बताया कि उसे अपने पति से जान का खतरा बना हुआ है जो चाहता है कि महिला मुस्लमान बन अपना जीवन यापन करे।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे का प्रावधान नहीं: लोकसभा में केंद्र सरकार

Next Story

अमेरिकी सिंगर रिहाना ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा बोले बाहरी के दख़ल की जरूरत नहीं

Latest from उत्तर प्रदेश