/

दलित लड़की की शादी में ओबीसी दूल्हे ने दलित बन लिए 7 फेरे, जाट जाति का पता चलने पर हुआ हंगामा

फिरोजाबाद: प्रदेश में सात फेरो व जन्म जन्म साथ रहने के वादे उस समय धरे के धरे रह गए जब दलित लड़की पक्ष को दूल्हे के ओबीसी जाति का होने की बाते पता चली। पता चलते ही लड़की वालो ने तुरंत शादी से मना करते हुए दूसरी जाति में बेटी भेजने से इंकार कर दिया।

घटना फिरोजाबाद जिले की है जहां एक दलित लड़की के परिवार वालों ने अपनी बेटी की शादी ओबीसी लड़के से करने से मना कर दिया। कन्या पक्ष के लोगों का कहना है कि वे कठेरिया जाति के हैं और दूल्हा जाट समाज से है। वे अपनी बेटी की शादी दूसरी जाति के लड़के से नहीं करेंगे।

ज्ञात होकि 12 दिसंबर को फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र स्थित मोहल्ला खेड़ा में मथुरा जनपद के नैनो गांव निवासी कुंवर पाल पुत्र भंवर सिंह की बारात आई हुई थी। चारों तरफ धूमधाम का माहौल था, बाराती नाच गा रहे थे, बच्चे खेल रहे थे, घर के बाहर ही अलमारी बेड बर्तन आदि रखे हुए थे, दुल्हन शादी के जोड़े में सज कर तैयार थी जयमाल भी हो गया था।

थाने तक जा पहुंची बात

अभी तक किसी को आशंका भी नहीं थी कि आगे कुछ ऐसा होने वाला है जिससे बरात लौटने तक की नौबत आ जाएगी दुल्हन के घर पर मच रही धूमधाम सन्नाटे में बदल जाएगी।

गोत्र पता चलने के बाद लड़की के घरवालों ने किया शादी से इनकार

जयमाल तक सब कुछ ठीक था किंतु जब फेरों के लिए वर वधु बैठे। तभी शादी कराने आए हुए पंडित जी ने दोनों से गोत्र पूछा तो दूल्हे का गोत्र सुनकर लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया। कन्या पक्ष का कहना है कि वह कठेरिया जाति से है जबकि दूल्हा जाट समाज से है और उन्हें अपनी बेटी की शादी दूसरे जाति के युवक से मंजूर नहीं है। लड़की पक्ष का आरोप है कि लड़के पक्ष ने अपनी जाति को छुपाया था। जिसका खुलासा गोत्र सुनकर हुआ। लड़की पक्ष ने कहा कि कठेरिया गोत्र उनकी जाति का नहीं है। जिससे बिफरे लड़की पक्ष ने थाने तक बात पंहुचा दी।

दुल्हन पक्ष के लोग दहेज पर किए गए खर्च को वापस मांगने लगे। बात बढ़ती चली गई। दुल्हन पक्ष ने बताया कि शादी कराने वाले बिचौलिए ने लड़के को उन्हीं की जाति का बताया था। उन्हें पहले से या पता नहीं था कि लड़का दलित जाति के बजाय ओबीसी जाति से है।

मामला थाने तक पहुंच गया जहां खबर लिखे जाने तक दुल्हन पक्ष शादी में दिए गए दहेज को वापस दिलवाने की जिद पर अड़ा रहा।

Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.

Follow our Twitter handle @FDikhana to get more updates on this case.
+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: हिन्दू लड़की को छेड़ने का विरोध किया तो मुस्लिम पक्ष ने बरसाए पत्थर व लाठी-डंडे, 8 घायल

Next Story

असम में सरकारी मदरसों को बंद करने के लिए आएगा बिल, कहा था सरकारी पैसों पर कुरान की पढ़ाई नहीं

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…