बंगाल पुलिस द्वारा सिख सुरक्षाकर्मी की पगड़ी गिराने पर अल्पसंख्यक आयोग ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई

नई दिल्ली: भाजपा के विरोध मार्च में सिख सुरक्षाकर्मी से अभद्रता का मामला आगे बढ़ गया है।

पश्चिम बंगाल में इस सप्ताह के शुरू में भाजपा के विरोध मार्च के दौरान गिरते हुए सिख सुरक्षा बल बलविंदर सिंह की पगड़ी को लेकर विवाद काफी बढ़ गया है। जबकि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा हाथापाई के दौरान पगड़ी गिरने के बाद भी गलती मानने से इनकार कर दिया गया।

धार्मिक भावना का अपमान:

शनिवार को भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को हवा दी और कुछ लोगों ने गुरुवार की रैली के दौरान घटना के दृश्य को ट्वीट किया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को यह मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल उठाया। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह घटना “धार्मिक भावना का अपमान” है।

अल्पसंख्यक आयोग ने संज्ञान लिया:

वहीं अल्पसंख्यक के मान सम्मान से जुड़े होने के कारण राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने भी इसका संज्ञान लिया है। बता दें कि आयोग के सदस्य आतिफ रशीद ने भाजपा नेता तजिंदर बग्गा द्वारा आयोग को लिखे शिकायती पत्र का संज्ञान लिया है। जिसमें पगड़ी उतारने वाली बंगाल पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी।

एक बयान में आयोग के सदस्य आतिफ रशीद ने कहा कि “अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य के नाते तुरंत आपकी इस शिकायत का संज्ञान ले लिया है और आयोग में कल तक इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही शुरू हो जाएगी !”

पूर्व राज्यपाल ने की निंदा:

त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, जो पश्चिम बंगाल की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं, ने घटना के वीडियो ट्वीट किए और पुलिस पर “बेरहमी से पिटाई करने और सरदार बलविंदर सिंह की पगड़ी को छीनने और एकजुट करने” का आरोप लगाया।

पुलिस ने किया खंडन:

पश्चिम बंगाल पुलिस ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह सभी धर्मों का सम्मान करता है। अधिकारी ने विशेष रूप से उसे गिरफ्तारी से पहले अपनी पगड़ी वापस रखने को कहा। पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा, “हम राज्य में कानून और व्यवस्था को बनाए रखने के अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।” पुलिस ने बलविंदर सिंह पर अस्त्र ले जाने का आरोप लगाया था।

गुरुवार को रैली के दौरान 43 वर्षीय श्री सिंह से बरामद एक बन्दूक के वीडियो को भी स्थानीय टेलीविजन चैनलों द्वारा प्रसारित किया गया था। बन्दूक की बरामदगी के बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था।

हरभजन सिंह ने जताई नाराजगी:

भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि बलविंदर सिंह एक भाजपा नेता के सुरक्षाकर्मी थे। क्रिकेटर हरभजन सिंह समेत सिख समुदाय के कई सदस्यों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग करते हुए ट्वीट किया, “कृपया मामले को देखें। यह नहीं होना चाहिए।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पुजारी के परिवार पर हमले की फिर कोशिश, पुलिस ने आरोपी परिवार के दो लोगो को किया गिरफ्तार

Next Story

‘अजमल की सेना हमारी महिलाओं को छूती है, तो उनके लिए एकमात्र सजा मौत की सजा होगी’- लवजिहाद पर असम मंत्री

Latest from दुराचार

13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ मोहम्मद बेचन व उसके साथियों ने किया गैंगरेप, तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार

खगड़िया- बिहार के खगड़िया जिले में एक 13 वर्षीय हिन्दू किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने…

एमपी- शादी का झांसा देकर हिन्दू युवती को बनाया हवस का शिकार, कोर्ट ने आरोपी अल्पेश खां को सुनाई उम्रकैद की सजा

सीहोर- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में एक नाबालिग हिन्दू युवती को बहला फुसला कर उसके साथ…