MP BJP नेता ने ब्राह्मण ठाकुरों को दी जमकर गालियां, वोट नहीं मिलने से था नाराज

भोपाल. देश भर में ब्राम्हणों के खिलाफ नफरत चरम पर है. स्कूलों और कॉलेजों में ये पढ़ाया जा रहा है कि ब्राम्हणों-ठाकुरों ने अन्य समाज के लोगों के हक मारे, उनके साथ अत्याचार किए. यही वजह है कि आए दिन यह समाज लोगों के निशाने पर रहता है. एक बार फिर ब्राम्हणों और ठाकुरों को गलियों से महिमामण्डित करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. वायरल वीडियो मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है. जहां BJP नेता द्वारा ब्राम्हणों और ठाकुरों को जमकर गाली दी गई है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद यह देश भर में वायरल है.

सबसे मादर… हैं ब्राम्हण और ठाकुर
वायरल वीडियो में किसी का चेहरा स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा है. लेकिन दावा किया जा रहा कि वीडियो में ब्राम्हणों और क्षत्रियों को गालियां देने वाला शख्स BJP नेता सत्येंद्र पटेल (गुड्डा) है. सत्येंद्र पटेल ने हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में अपनी पत्नी को रीवा जिला पंचायत के वार्ड 5 से BJP के समर्थन में चुनाव लड़ाया था. हालांकि उसकी पत्नी को चुनाव में हार मिली थी. बताया गया है कि सत्येंद्र पटेल BJP जिलाध्यक्ष अजय पटेल का बेहद खास है. यही वजह है कि पार्टी द्वारा अभी तक इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई.

महापौर चुनाव को लेकर हो रही थी बहस
वायरल वीडियो में ब्राम्हणों ठाकुरों को गाली देने का कारण रीवा महापौर चुनाव का रिजल्ट है. बताया कि 3 दिन पूर्व रात में गुड्डा दोस्तों संग दारू पी रहा था. इसी दौरान रीवा महापौर चुनाव के रिजल्ट की बात होने लगी. जिस पर गुड्डा ने इन दोनों समाजों को गालियां देते हुए कहा कि इन्होंने वोट नहीं दिया इसलिए BJP हारी. आपको बता दें कि रीवा महापौर चुनाव में इस बार BJP से प्रबोध व्यास और कांग्रेस से अजय मिश्र (बाबा) थे. जहां लगभग25 वर्षों बाद कांग्रेस ने BJP को शिकस्त दी.

नहीं हुई कार्रवाई
गालीबाज सत्येंद्र पटेल उर्फ गुड्डा का वीडियो जमकर सोशल मीडिया में वायरल है. इसके बावजूद गुड्डा पर न कोई FIR दर्ज की गई है, न ही इसके खिलाफ कोई कार्रवाई की जा रही है. हद तो ये हो गई है कि गुड्डा को अभी तक पार्टी से भी निष्कासित नहीं किया गया है.

+ posts

Shubham is a student of journalism at Makhanlal University, Bhopal.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: स्वतंत्रता दिवस पर धमाके की योजना बना रहा ISIS का आतंकी गिरफ्तार, औवेसी की पार्टी से जुड़े हैं तार

Next Story

नूपुर शर्मा की हत्या की योजना बना रहा आतंकी गिरफ्तार, सोशल मीडिया से ले रहा था आतंकी ट्रेनिंग

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…