खंडवा: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले का पहला लव जिहाद का मामला मुंदी थाने में दर्ज किया गया है।
सूचना के मुताबिक खंडवा जिले के जाम कोटा गांव की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को गांव का ही सलमान धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए दबाव डाला जा रहा था।
नई दुनिया की रिपोर्ट के हवाले से पीड़िता का आरोप है कि सलमान निकाह के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता था। इस बात से युवती के स्वजन भी परेशान थे। इसके चलते उन्होंने एक साल पहले युवती को अपने मामा के यहां दूसरे गांव भेज दिया था। इसके बाद भी युवक के नहीं मानने पर उसके विरुद्ध युवती की शिकायत पर मूंदी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
थाना प्रभारी सिंगोरे द्वारा धारा 354 डी (महिला के प्रति अश्लील इशारे करना, अश्लील टिप्पणी और पीछा करना), 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना), 506 (जान से मारने की धमकी) भादवि, 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक 2021 (शादी और किसी अन्य कपटपूर्ण तरीके से किए गए धर्मांतरण का मामला) में प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर धार्मिक स्वतंत्रता विधेयक अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। जिले में इस तरह का यह पहला प्रकरण दर्ज हुआ है।
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.