मेरठ: नॉजल व गैस कटर बनाने वाला अवैध रूप से बना रहा था फ्लो मीटर, आरोपी इमरान गिरफ्तार

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ अंतर्गत लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ऑक्सीजन गैस सिलिंडर पर लगने वाले फ्लो मीटर बनाने की अवैध फैक्टरी पर छापा मार कर संचालक समेत छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने फैक्टरी से पूरी तरह बने 30 फ्लो मीटर, कुछ अधबने और इन्हें बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं। छापा मारने वाली सर्विलांस टीम गिरफ्तार सोगों से पूछताछ कर रही है। मुखबिर की सूचना पर लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के बुनकर नगर की गली नंबर 5 में सर्विलांस सेल की टीम ने लिसाड़ी गेट पुलिस को साथ लेकर इमरान की फ्लो मीटर बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा।

पुलिस के मुताबिक इमरान ने बताया कि वह एक फ्लो मीटर आठ सौ रुपये में तैयार कर एक हजार से डेढ़ हजार रुपये में बेच रहा था। लोगों का कहना है कि करीब एक साल पहले इमरान ने अपने पड़ोसी मुशोर के घर को किराए पर लेकर नॉजल और गैस कटर बनाने का कार्य किया था। कोरोना महामारी के चलते मोटी कमाई देखकर इमरान ने करीब चार माह पूर्व फ्लो मीटर बनाने का कार्य शुरू कर दिया।

सर्विलांस प्रभारी मनोज दीक्षित का कहना है कि इमरान गैस कटर का काम किया करता था। लॉकडाउन में इमरान में फ्लो मीटर बनाने का काम शुरू किया। उसके यहां पांच कारीगर लगे हुए थे, जिन्हें वह वेतन देता था। पूछताछ के दौरान किसी ने यह नहीं बताया है कि फ्लो मीटर बनाने की अनुमति किसने दी थी।

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि इमरान फ्लो मीटर बनाकर मेरठ, हापुड़ और दिल्ली सहित देहात में भी कई जगह पर सप्लाई कर रहा है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

असम की BJP सरकार अगले विधानसभा सत्र में पेश करेगी गाय संरक्षण विधेयक, राज्यपाल ने दी जानकारी

Next Story

‘यीशु धर्म जाति नहीं जीवन बदलने आए’- कोरोना जागरूकता अभियान की आड़ में ईसाई धर्म का प्रचार करती पकड़ाई गई नर्स

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…