/

आरक्षण को लेकर BJP पर भड़के राजभर, बोले ‘कोई माई का लाल मुझे खरीद नहीं सकता…’

लखनऊ (यूपी) : योगी सरकार में पिछड़ा मंत्री ओम प्रकाश राजभर नेंआरक्षण के मसले पर अपनी ही सरकार को चेतावनी दी है |
BJP हमारी बात माने नहीं तो 80 सीटों में SBSP उतारेगी प्रत्याशी : पिछड़ा मंत्री
ओपी राजभर नें यूपी के इटावा जिले में एक जनसभा के दौरान भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ” BJP यदि हमारी बात नहीं सुनी तो सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) प्रदेश की सभी 80 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी 24 फरवरी को बनारस में एक बड़ी रैली करेंगे। उसी दिन इस पर फैसला हो जाएगा। इसके अगले दिन 25 फरवरी को लोकसभा प्रत्याशियों के नामों का एलान कर देंगे।
कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर करीब घंटे के संबोधन में अपने समाज के हक और अधिकारों के लिए सरकार पर जमकर प्रहार किए।
सवर्ण आरक्षण की गति से पिछड़ों के आरक्षण में भी काम हो : ओपी राजभर
ओपी राजभर नें कहा ” कि उनका मकसद 27 प्रतिशत आरक्षण में बंटवारा है। कहा कि गरीब सवर्णों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का बिल 48 घंटे में पास हो जाता है और उसे भाजपा शासित राज्यों में लागू भी कर दिया जाता है। “
उन्होंने कहा कि ” पिछड़ों में भी आरक्षण की व्यवस्था ऐसे ही लागू होनी चाहिए। राजभर ने कहा कि उन्होंने भाजपा को 125 सीटें जितवाकर उनकी सरकार बनवाई। अब सरकार आरक्षण पर बंटवारे को तैयार नहीं। “
इसके आगे उन्होंने कहा कि ” हम मंत्री बने हैं तो किसी से भीख नहीं मांगी। हम डरने वाले नहीं हैं। गलत बात कहते हैं तो मंत्रिमंडल से हटा दो। कहा कि कोई भी माई का लाल ओमप्रकाश राजभर को खरीद नहीं सकता। “
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल छू गई फोटो, बात मानिए इतनी खुशी हम अरबों खर्च करके नहीं पा सकते

Next Story

सवर्ण आरक्षण का विरोध करने वाली राजद को मिले थे मात्र 5 फीसदी सवर्णो के वोट !

Latest from Uncategorized

“अब हिन्दू-मुस्लिम नहीं बैकवर्ड-फॉरवर्ड दंगा होगा, ब्राह्मणों को खदेड़ कर मारिये”, वायरल वीडियो पहुंचा लखनऊ कोर्ट

लखनऊ : ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण और हिंसा भड़काने के आरोप में राष्ट्रीय…