भरतपुर: राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने सोशल मीडिया साईट्स के जरिये की जा रही ऑनलाईन ठगी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मेवात के ठगों से परेशान होकर बेगलूरू सिटी के युवक अविनाश ने मौत को गले लगा लिया था। अविनाश की मौत के जिम्मेदार दो ठगों को भरतपुर पुलिस ने दस्तयाब कर बेंगलूरू पुलिस के हवाले किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों को भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के निर्देशन गठित टीम द्वारा 13 अप्रैल को सुबह दबिश देकर दस्तयाब कर बेंगलुरू पुलिस के हवाले किया गया।
आरोप है कि इन्होंने थाना कैंथवाडा क्षेत्र में बेंगलुरु युवक के साथ फेसबुक मेसेन्जर के जरिये अश्लील चैटिंग की। फिर वीडियो बनाकर वीडियो को फेसबुक, ट्वीटर, इन्स्टाग्राम आदि सोशल मीडिया साईटस पर अपलोड कर वायरल करने के धमकी दी। इन्होंने धमकी देकर प्रताड़ित कर अपने खातों में पैसे डालने का दबाव भी बनाया।
अंततः भरतपुर पुलिस ने दो ठगों 1. जावेद पुत्र रहमान 2. रोबिन पुत्र भरतू निवासी रसूलपुर थाना कैथवाडा जिला भरतपुर को गिरफ्तार कर लिया।