बदायूं- उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में जबरदस्ती नाई को बंद दुकान खोलकर बाल काटने पर मना करने पर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराये जाने का गंभीर मामला सामने आया है।
घटना बदायूं जिले के उधेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव करियामाई की है जहां निवासी कल्लू नाई (55वर्ष) पुत्र भीमसेन नाई से बबलू जाटव ( 18वर्ष) पुत्र मुर ध्वज जाटव ने बाल काटने को कहा तो कल्लू नाई ने दुकान बंद होने की बात कहकर बाल काटने से मना कर दिया।
इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई जिसके उपरांत दलित युवक ने इसका वीडियो बनाते हुए नाई के खिलाफ एससी एसटी एक्ट मुकदमा दर्ज करा दिया। जबकि वीडियो में कही भी नाई जाति को लेकर युवक से कोई प्रश्न नहीं कर रहा है। बावजूद इसके युवक ने नाई पर हरिजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।
पहले भी नाई और दलित युवक में बाल काटने को लेकर हुई थी नोक झोंक:
लगभग 15 वर्षो से घूम घूमकर बाल काटने का काम करने वाला कल्लू नाई को पूरा गाँव जानता है। उम्र ज्यादा होने की वजह से वह नए लड़के के बालो को स्टाइल में नहीं काट पाता है। इस वजह से वह नवयुवकों के बाल काटने से मना कर देता हैं। गाँव के प्रधान ने हमें बताया कि ज्यादातर वह बड़े बूढों का ही बाल काटता है। इसी वजह से उसकी पहले भी स्टाइल में बाल काटने पर युवाओ से नोक झोक हो चुकी है। नाई युवा सामान्य जाति से आने वाले लड़को के भी बाल नहीं काटता है। उसी क्रम में हुई नोकझोक में पहले भी दोनों पक्षों में थाने में समझौता कराया जा चूका है। समझौते में नाई से कहा गया था कि अगर दुकान खुली होगी तो उसे बाल अवश्य काटना होगा। जिसके बाद से उसने दूकान ही नहीं खोली थी।
समझौते के बाद कल्लू नाई ने दुकान खोलना बंद कर दिया था। तभी दलित युवक बबलू जाटव ने नाई से दुकान खोलकर बाल काटने को कहा लेकिन कल्लू नाई ने दुकान बंद होने की बात कहकर बाल काटने से मना कर दिया।
जिसका वीडियो बनाते हुए दलित युवक ने वीडियो को यह कहते हुए वायरल कर दिया कि नाई दलितों के बाल काटने से मना कर रहा है और उलटे नाई पर एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया।
एससी एसटी एक्ट की दहशत से डर कर घर छोड़ कर पलायन कर गया नाई परिवार:
एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद से दहशत में आया कल्लू नाई का परिवार घर छोड़ने को मजबूर है। अब वह परिवार समेत गाँव से पलायन कर चुका है। गलत मुक़दमे में फँसाये जाने से आहत नाई के समर्थन में गाँव के कई लोग एक जुट हुए हैं।
वहीं इस घटना की जांच करते हुए सर्कल ऑफिसर अनिरुद्ध सिंह ने वीडियो को जांच के लिए भेज दिया है।
We Need Your Support: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.