छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला संज्ञान में आया हैं जिसमे आरोपी बनाए गए एक व्यक्ति को आरोप लगाने वाले का नाम ही नही पता और न ही उससे कोई जान पहचान है। आरोपी बनाये गए युवक न तो कभी एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने वाले से मिला व न ही उनको जानता है।
मामला छतरपुर जिले के सिविल लाईन थाना के अन्तर्गत आने वाले ढड़ारी गांव का है। जहां रहने वाले शनि सिंह चंदेल पर पिछले दिनों महाराजपुर क्षेत्र के खिरी गांव में रहने वाले भरत अहिरवार ने मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज करा दिया। 3 मार्च को सिविल लाइन पुलिस ने शनि को को गिरफ्तार करते हुए हरिजन थाने के हवाले कर दिया। इस गिरफ़्तारी पर पूरा गाँव हैरानी जता रहा है।
4 मार्च को शनि सिंह के पिता ने एसपी कार्यालय में आवेदन देते हुए बताया कि उसका बेटा निर्दोष है। वो तो भरत अहिरवार को जानता भी नही और न ही उससे कभी मुलाकात हुई है। फिर मारपीट कैसे हो गई। उसके बेटे को साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जब हमने पड़ताल की तो पाया कि मुकदमा दर्ज कराने वाला युवक दिल्ली में रहता है व खबर लिखने तक दिल्ली में ही था।
हमनें जब खीरी गांव में दलित युवक भरत अहिरवार पुत्र छक्की अहिरवार के बारे जानकारी करने की कोशिश की तो पता चला कि भारत पिछले एक महीने से दिल्ली में ही है और गांव में आया ही नहीं। हमें भरत अहिरवार के चाचा ने बताया कि भरत दिल्ली में रहकर काम करता है और पिछले एक महीने से दिल्ली में ही है। भरत के गाँव वाले भी इस अनोखे मामले पर हैरानी जता रहे है। साथ ही किसी दूसरे पक्ष से दलित परिवार का झगड़ा चल रहा था जिसमे इन्हे फ़साने की बाते लम्बे समय से कही जा रही थी।
झूठे मामले से आहत सवर्ण युवक की मां ने आत्मदाह का किया प्रयास
शनि की मां कुमुद सिंह चंदेल अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ शुक्रवार की दोपहर एसपी कार्यालय में केरोसिन से भरी गैलन लेकर पहुंची। महिला को केरोसिन लिए देख तत्काल पुलिस के हाथ पाँव फूल गए। पुलिस ने महिला के साथ से केरोसिन की केन छीनते हुए एसपी काे मामले की सूचना दी। पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार युवक की मां के हाथ पानी से धुलवाए और एसपी सचिन शर्मा से मिलवाया। जहां उन्हें पूर्ण जाँच कर उचित कार्यवाई का भरोसा दिया गया है।
वहीं टीआई जीतेन्द्र वर्मा ने कहा कि ढड़ारी गांव के शनि सिंह पर खिरी गांव के पीड़ित ने मारपीट सहित एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज है, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। एसपी कार्यालय में केराेसिन लेकर पहुंचने से गिरफ्तार युवक को पुलिस छोड़ नहीं देगी। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में इस मामले की आगामी दिनों में जांच होगी, जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.