शिव मंदिर में घुसकर चुराया ताँबे का नाग, घटना CCTV में कैद, आरोपी हनीफ़ गिरफ्तार

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में पुलिस ने महादेव मन्दिर से चोरी किया गया तांबे का नाग बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रविवार 2 जनवरी को थाना कोतवाली नगर पर लक्ष्मणपुरी कालोनी निवासियों द्वारा सूचना दी गयी कि लक्ष्मणपुरी कालोनी स्थित लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर किसी अज्ञात लोगों द्वारा शिवलिंग पर रखे तांबे के नाग को चोरी कर लिया गया है।

शिकायत में कहा गया कि मन्दिर से सायंकाल 06:48 से 06:50 के मध्य किसी अज्ञात लड़के के द्वारा भगवान शिवशंकर के शिवलिंग पर रखे ताम्बे के नाग की चोरी कर ली गयी है जिसकी वीडियो मन्दिर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गयी है। इसकी सूचना 112 पर दी गयी।

इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर एक मुकदमा धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया। प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।

थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के एनालिसिस से लक्ष्मणेश्वर महादेव मन्दिर की चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त हनीफ पुत्र बकरीदी को देवा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया तांबे का नाग (06 टुकड़ों में) बरामद किया गया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त हनीफ काशीराम कालोनी आवास विकास थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी का रहने वाला है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बीटेक छात्र को नहीं मिली नौकरी तो हिंदू धर्म व ब्राह्मणों पर करता था विवादित टिप्पणी, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Story

MP: SC-ST की स्कूलों में प्राचार्यों की नियुक्ति पर जोर व SC-ST एक्ट में कड़ी कार्रवाई का दिया गया निर्देश

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…