‘बांग्लादेश की मस्जिदों व मदरसों में इमाम व मदरसा टीचर प्रतिदिन बच्चों का रेप करते हैं’- बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा

ढाका: मशहूर बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन ने बांग्लादेश के मदरसों व मस्जिदों पर काफी गम्भीर आरोप लगाया है।

लेखिका तसलीमा नसरीन ने ट्वीट में लिखा कि “बांग्लादेश की मस्जिदों और मदरसों में इमाम व मदरसों के टीचर हर दिन बच्चों के साथ बलात्कार करते हैं। वो अल्लाह के नाम पर रेप करते हैं। वो जानते हैं कि अल्लाह दयावान है, अल्लाह केवल इसलिए उनके पापों को माफ कर देगा कि वो दिन में 5 बार नमाज पढ़ते हैं।”

शाकिब मामले में कट्टरपंथियों पर भड़की थीं:

प्रसिद्ध बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन, मानवाधिकारों और समानता के लिए जानी-मानी वकील, ने पिछले दिनों कोलकाता में देवी काली की पूजा करने के बाद सार्वजनिक रूप से माफी जारी करने के लिए बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की आलोचना की आलोचना की थी। ट्विटर पर, नसरीन ने लिखा था कि, “साकिब अल हसन को कोलकाता में काली पूजा में भाग लेने के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए। उनकी माफी मुसलमानों को मारने के लिए इस्लामवादियों को मजबूत करेगी जो पूजा मंडप पर जाते हैं और हिंदुओं के प्रति सहानुभूति रखते हैं। उन्हें कहना चाहिए था कि उन्हें क्या करना चाहिए। सही था, प्यार मनाया जाना चाहिए नफरत को खारिज कर दिया जाना चाहिए।”

कौन हैं तस्लीमा नसरीन:

बता दें कि तस्लीमा नसरीन (25 अगस्त 1962 को पैदा हुई तस्लीमा नसरीन) एक बांग्लादेशी-स्वीडिश लेखिका,  चिकित्सक, नारीवादी, धर्मनिरपेक्ष मानवतावादी और मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं। उन्हें जबरन निर्वासन के बावजूद महिलाओं के उत्पीड़न और धर्म की आलोचना पर लिखने के लिए यूजनिक्स के समर्थन के लिए जाना जाता है। उनकी कुछ पुस्तकें बांग्लादेश में प्रतिबंधित हैं। उन्हें बंगाल क्षेत्र दोनों बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल से ब्लैक लिस्ट और भगा दिया गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान: भीम आर्मी बोली दुकानदारों ने हमारे पर लाठीचार्ज किया पुलिस आई तो पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया

Next Story

दिल्ली पुलिस की महिला कार्यकारी पहनेंगी खादी सिल्क साड़ियां, खादी दस्तकारों को मिलेगी मजबूती

Latest from अंतरराष्ट्रीय संबंध

बांग्लादेश: औपनिवेशिक काल के हिंदू मंदिर में तोड़ी गई माँ काली की मूर्ति, आधा KM दूर खंडित मूर्ति के टुकड़े मिले

ढाका(भाषा): बांग्लादेश में औपनिवेशिक युग के हिंदू मंदिर में एक देवता की मूर्ति को अज्ञात व्यक्तियों…