किसान ने किया सुसाइड, फसल खरीदने के बाद व्यापारी ने नहीं दिए पैसे, SC ST एक्ट में था फसाया

अमरोहा: सैद नंगली थाना क्षेत्र के ककराला गांव के किसान विक्रम सिंह (45) ने एससी-एसटी एक्ट से बचने और 5 लाख रुपये की मांग से घबराकर फांसी लगा ली। उनका शव खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने थाने के बाहर हंगामा किया और मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

ये है मामला
खेती किसानी करने वाले विक्रम सिंह ने रजबपुर क्षेत्र के एक व्यापारी को 300 टमाटर की क्रेट 320 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से बेचने की बात तय की थी। क्रेट गाड़ी में लोड करने के बाद व्यापारी ने पैसे नहीं दिए।इसके बाद व्यापारी ने विक्रम सिंह के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठी तहरीर थाने में दी।

बीते दिन वही व्यापारी फिर से विक्रम सिंह के खेत पर आया और उनसे कहा कि अगर वे एससी-एसटी एक्ट के मुकदमे से बचना चाहते हैं, तो उन्हें 5 लाख रुपये देने होंगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई। व्यापारी की इस धमकी से विक्रम सिंह बहुत परेशान हो गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए थाने के बाहर हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

तहरीर पर होगी कार्रवाई
थाना अध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि पुलिस ने शव को अपने पास ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। इसका मतलब है कि पुलिस इस घटना की जांच शुरू करेगी और अगर किसी पर आरोप साबित होते हैं, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अपनी ही पत्नी के रेप में मिली 7 साल सजा, पत्नी बार बार कहती रही रेप नहीं हुआ, कोर्ट का अजीबो गरीब फैसला

Next Story

बिहार: SC-ST एक्ट के डर से व्यक्ति ने खुद को जिन्दा जलाया, DM ऑफिस में लगाई आग, हुई दर्दनाक मौत

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…