‘कार्टून बना दे तो हम मार देंगे’- कहने वाले मुनव्वर राणा के खिलाफ UP पुलिस ने दर्ज की FIR, वैमनस्य फैलाने का आरोप

लखनऊ: उर्दू कवि मुनव्वर राणा द्वारा फ्रांस में आतंकवादी हमले के संबंध में एक विवादित बयान को लेकर उनपर मुकदमा दर्ज किया गया है। राणा फ़्रांस में हत्याओं को सही ठहराते हुए हमलावर के समर्थन में सामने आए थे।

विवादित बयान पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में FIR दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक मुनव्वर राणा के द्वारा दिया गया बयान सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है जिसकी वजह उनके खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है।

शायर मुनव्वर राणा के खिलाफ दर्ज FIR में कहा गया है कि फ्रांस में कार्टून विवाद पर हत्याओं को सही ठहराने का उनका सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने के लिए पर्याप्त है। पुलिस ने कहा है कि ये बयान समुदायों को बीच वैमनस्यता फैलाने वाला, सामाजिक सौहार्द्र पर विपरित प्रभाव डालने वाला है और इससे लोक शांति भंग होने की आशंका है। पुलिस ने मुनव्वर राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153a 295a 298 505 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि मीडिया से बात करते हुए, मुनव्वर ने कहा था कि पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम को बदनाम करने के लिए कैरिकेचर बनाए जाते हैं। इस तरह के कृत्य लोगों को फ्रांस के मामले में चरम कदम उठाने के लिए मजबूर करते हैं।

उन्होंने आगे कहा था कि उन्होंने भी वही किया होगा जो उनकी जगह था। मुनव्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि मामले में फ्रांस के प्रति उनका समर्थन देश के साथ राफेल सौदे के कारण है। उन्होंने कहा कि अखलाक जैसी ऑनर किलिंग भारत में लंबे समय से हो रही है, लेकिन किसी ने कोई चिंता नहीं दिखाई है।

गुरुवार को एक महिला पर हमलावर ने चाकू से वार किया था, जिसने फ्रांसीसी शहर नीस के एक चर्च में दो अन्य लोगों की भी हत्या कर दी थी। मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि चाकू का हमला शहर के नोट्रे डेम चर्च में या उसके आसपास हुआ था और पुलिस ने हमलावर को हिरासत में लिया था। पुलिस के अनुसार, हमले में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई और कई घायल हुए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को फ्रांस में आतंकी हमलों की हालिया निंदा की थी। पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों और फ्रांस के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा था, “मैं फ्रांस में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें चर्च के अंदर आज के जघन्य हमले भी शामिल हैं। पीड़ितों और फ्रांस के लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी और हार्दिक संवेदना है। भारत फ्रांस के साथ खड़ा है आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

डेनमार्क में मस्जिदों की विदेशी फंडिंग रोकने के लिए आएगा बिल, जबरन व्याह की सजा भी होगी कड़ी

Next Story

‘धर्म बदलकर बच्चियों के साथ किया जाता है रेप, लवजिहाद के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत’- हरियाणा स्पीकर

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…