बुलंदशहर: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है जिसमे एससी एसटी एक्ट के भारी दुरूपयोग का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोगो द्वारा एक घटना का जिक्र कर दुष्कर्म के झूठे केस में सवर्णो को फ़साने की बाते कही जा रही है। आगे पोस्ट को वायरल करने वाले लोगो का दावा है कि ऐसे सिर्फ इसलिए किया गया था क्यूंकि उन्हें एससी एसटी एक्ट के तहत मुआवजा मिल सके। कई लोग इसे विष्णु तिवारी के ताजा मामले से भी जोड़ रहे है। ऐसे में हमारी टीम ने पुरे मामले पर जब जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि प्रकरण वर्ष 2018 का था।
जहां बुलंदशहर जेवर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मूडाखेड़ा की रहने वाली एक 16 वर्षीय दलित किशोरी ने जेवर कोतवाली में बीते 29 अगस्त 2018 को दो राजपूत युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में पीड़िता ने दावा किया था कि जब वह गांव से सिलाई सीख कर अपने घर जा रही थी तो रास्ते में उसको अगवा करके उसको बीयर पिलाई गई व उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। मामला दलित युवती से जुड़ा था ऐसे में कथित आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई थीं।
वहीं पुलिस की विवेचना में ज्ञात हुआ कि रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। युवती के परिजनों ने सरकार से सिर्फ मुआवजा पाने के लिए दो राजपुत युवकों को नाम जद कर दिया था।
अपने ही दिए बयान में फंस गई थी युवती
पुलिस को दिए बयान में युवती आरोपियों के नाम तो नही बता सकी लेकिन ये जरूर कहा कि दो राजपुत लड़को ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। तभी पुलिस को शक हुआ कि पीड़िता को कैसे पता था कि दुष्कर्म करने वाले युवक राजपूत ही है। इसी शक के आधार पर जब पुलिस ने घटना की छानबीन करी तो ज्ञात हुआ कि दुष्कर्म राजपूत युवकों ने नही बल्कि उसके ही रिश्ते में लगने वाले भाई ने किया था।
युवती ने पहले भाई के साथ बीयर पी फिर जंगल में जाकर शारीरिक संबंध बनाए
रिश्ते में भाई बहन लगने वाले युवक व युवती ने पहले तो बीयर पी थी जिसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठ कर जंगल में जाकर शारीरिक संबंध बनाए। दो दिन तक दोनो भाई बहन बियर के नशे में मस्ती करते रहे और जब होश आया तो मुआवजा पाने के लिए झूठे दुष्कर्म का आरोप राजपूत युवकों पर लगा दिया। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित राहुल पीड़िता के ताऊ के साले का बेटा है।
Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.