उद्धव की चुनौती के बाद योगी सरकार ने फ़िल्म आयोग कार्यालय का किया उद्घाटन, फिल्मसिटी का काम शुरू

लखनऊ: योगी सरकार ने फिल्मसिटी का काम तेजी से शुरू कर दिया है। जैसा कि यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की उपस्थिति में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य फिल्म आयोग के कार्यालय का उद्घाटन किया है।

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने बताया, “इस कार्यालय के माध्यम से हम मुंबई से भी बड़ी फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में बनाने की कोशिश करेंगे। यूपी में नोएडा स्थित फिल्म सिटी के निर्मित होने से यूपी के कलाकारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। फिल्म उद्योग में उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण योगदान रहा है। प्रदेश के कलाकार उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम रौशन कर रहे हैं। वर्तमान सरकार का प्रयास है कि प्रतिभाओं का पलायन न हो और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित हों।”

नई प्रस्तावित फिल्म सिटी के अनुसार वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। फिल्म विकास परिषद का यह कार्यालय उत्तर प्रदेश को मुम्बई से बड़ी फिल्म सिटी देने जा रहा है।

यह उद्गार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज पं दीनदयाल उपाध्याय, सूचना परिसर भवन के छठवें तल पर स्थित फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री, बृजेश पाठक ने फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव को बधाई दी और कहा कि फिल्म विकास परिषद के कार्यालय बन जाने से प्रदेश में कार्य करने वाले कलाकारों को सुगमता से कार्य करने का अवसर मिलेगा।

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हर प्रकार से नये नये रोजगार के अवसर सृजित करना वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत प्रदेश में एक भव्य फिल्म सिटी का निर्माण कराया जा रहा है।

हर तरह की मिलेंगी सुविधाएं: राजू

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशकों को उत्तर प्रदेश में फिल्म उद्योग से सम्बन्धित कार्यो हेतु आकर्षित करने तथा हर प्रकार की सुविधाएं वर्तमान सरकार द्वारा देने का प्रयास किया जायेगा। राजू श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और सबसे बड़ा प्रदेश होने के नाते यहां पर ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल होने के कारण शूटिंग में निर्माता/निर्देशकों को सुगमता होगी।

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म विकास परिषद प्रदेश के अद्भुत, मनोहारी तथा रमणीय पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देगा, जिससे बड़ी संख्या में पर्यटक आकर्षित होेंगे। साथ ही फिल्म उद्योग के माध्यम से अतिरिक्त पूंजी निवेश आकर्षित होगी तथा देश व प्रदेश की जनता को स्वस्थ व अपेक्षाकृत सस्ता मनोरंज उपलब्ध होगा।

उद्धव की योगी को चुनौती:

उत्तर प्रदेश में इन दिनों फिल्मसिटी को बसाने की तैयारी योगी सरकार कर रही है। इस मुद्दे को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी है और कहा है कि “अगर हिम्मत है तो वह फिल्म सिटी को उत्तर प्रदेश में ले जाकर दिखाएं।” बता दें कि कुछ महीनों पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि वे देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी उत्तर प्रदेश में बनाएंगे। तब से इस मुद्दे पर शिवसेना और बीजेपी खींच तान चल रही है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कोरोना हराने के लिए ब्रिटिश PM ने राम के गाए गुणगान, कहा- जैसे राम ने रावण को हराया था…

Next Story

नाबालिक के शरीर पर शराब डाली व कपड़े फाड़ कर घसीटा, कहा ब्राह्मण लड़की का करना है रेप

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…