प्रांतीय अधिवेशन से पहले ABVP नें DU में लांच किया पोस्टर !

नईदिल्ली : DU के दिल्ली ऑफ जर्नलिज्म में ABVP ने प्रांतीय अधिवेशन को लेकर पोस्टर जारी किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म इकाई ने अभाविप के आगामी 22-23 फरवरी को प्रस्तावित प्रदेश अधिवेशन हेतु बैठक आयोजित की, बैठक में अभाविप की दिल्ली प्रान्त के होने वाले अधिवेशन को लेकर छात्रों से चर्चा की गई । साथ ही इसके आयोजन के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी । बैठक में अधिवेशन से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे प्रतिनिधियों की सहभागिता, प्रस्तावों आदि छात्र-छात्राओं की चर्चा हुई ।

ABVP DSJ Launching Poster Before State Convention

बैठक के उपरांत प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर भी जारी किया गया । बैठक में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर इस अधिवेशन में समसामयिक मुद्दों पर आने वाले प्रस्तावों के संदर्भ में चर्चा की तथा वर्तमान समय में दिल्ली से जुड़े किन विभिन्न पक्षों पर छात्रों की सहभागिता हो सकती है, इस पर सफल संवाद रहा।

ध्यातव्य हो की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अधिवेशन आगामी 22 से 23 फरवरी के बीच में होना प्रस्तावित है , जिसमें दिल्ली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों की सहभागिता होगी ।

दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के इकाई अध्यक्ष अम्बुज भारद्वाज ने कहा कि, “अभाविप के प्रदेश अधिवेशन की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं , हम छात्रों में इस अधिवेशन को लेकर बहुत उत्साह है | अभाविप ने पहले मिशन साहसी, स्वयंसिद्धा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से कैंपस में एक नया रचनात्मक आधार खड़ा किया है। हम उत्साहित हैं कि इस अधिवेशन में छात्रों के रचनात्मक विकास को ध्यान में रखकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘मुंबई हमले के दिन कसाब बंदूक लेके लाइब्रेरी में घुस जाता तो निर्दोष कहलाता’- कपिल मिश्रा

Next Story

भगवा वस्त्र में खड़ा व्यक्ति बनारस का रिक्शावाला, और उससे हाथ मिलाने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…