नई दिल्ली: हरियाणा के किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों का समर्थन देने के बाद उत्तराखंड में भी एक समूह ने समर्थन जताया है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर उत्तराखंड के किसानों ने नए कृषि कानूनों का किया है समर्थन।
गौरतलब है रविवार को उत्तराखंड के किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया है। इस दौरान कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय भी वहां मौजूद थे।
बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘आज उत्तराखंड के किसानों ने मुझसे मुलाकात कर कृषि कानूनों का समर्थन किया है। मैं इन किसानों को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इन कानूनों को समझा, अपने विचार रखे और इनका समर्थन किया।’
वहीं इससे पहले, रविवार को ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सोमप्रकाश ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इन मंत्रियों के साथ पंजाब के बीजेपी नेता भी थे। तोमर, सोमप्रकाश और पीयूष गोयल ने प्रदर्शनकारी किसानों के साथ वार्ता में सरकार का नेतृत्व किया था।
हरियाणा के 1.2 लाख किसानों का समर्थन:
दूसरी ओर 7 दिसंबर को 1.2 लाख किसानों का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के 20 प्रतिनिधिमंडल ने नए विधायकों के समर्थन के लिए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की थी।
टीम के एक सदस्य ने इसे ‘प्रगतिशील किसानों’ का प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि पद्मश्री से सम्मानित कमल सिंह चव्हाण के नेतृत्व वाले समूह ने सितंबर में अधिनियमित कृषि कानूनों के समर्थन में तोमर से मुलाकात की और सरकार से कुछ प्रावधानों में संशोधन की मांग की, लेकिन इसे रद्द नहीं करना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि वे व्यक्तिगत किसान और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के प्रतिनिधि थे। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान यूनियन (अटेर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अत्तर सिंह संधू शामिल थे।