नई दिल्ली: चिकित्सा के क्षेत्र में मशहूर डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा ने नया रिकॉर्ड तैयार किया है। जो सर्जरी 60 से 70 मिनट में की जाती है उसे उन्होंने 18 मिनट में पूरा किया है। 18 मिनट में ही बाल रिप्लेसमेंट सर्जरी कर डॉक्टर ने 86 साल के बुजुर्ग मंजूर उस्मानी को न केवल अपने पैरों पर फिर से खड़ा किया बल्कि उन्हें नई जिंदगी दी है।
फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स एंड रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर कौशल कांत मिश्रा ने बताया की बुर्जुर्ग की जान बचाने के लिए कम से कम समय में सर्जरी को पूरा करने की चुनौती थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 86 साल के मंजूर उस्मानी गिर गए थे जिसकी वजह से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। घर वाले उन्हें लेकर पहुंचे।
जांच में पाया कि उनकी 25 साल पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी अभी उनका हार्ट सिर्फ 25% ही काम कर रहा था। सिगरेट की वजह से वह लंबे समय से पीड़ित थे और उन्हें कुछ न्यूरोलॉजिकल बीमारी थी। फिर से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकते थे इसलिए सर्जरी जरूरी थी।
मिश्रा ने बताया कि सबसे बड़ा खतरा था कि मरीज का दिल 25% ही काम कर रहा था। दिल के साथ सर्जरी फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने की चुनौती को स्वीकार किया और कम समय में सर्जरी करने की प्लानिंग के तहत की गई।
बताया कि हमने प्लान के अनुसार सर्जरी शनिवार को सर्जरी की जिसके लिए बाल बदलने और फिर चीरा को करने का काम 18 मिनट में पूरा किया। सोमवार को छुट्टी मिल जाएगी। कहा कि सर्जरी में ज्यादा समय लगाते तो दिल को नुकसान पहुंचा सकता था।