दिल्ली: घण्टों की सर्ज़री को डॉक्टर कौशलकांत मिश्रा ने 18 मिनट में किया, 86 वर्षीय वृद्ध फिर अपने पैरों पर खड़ा हुआ

नई दिल्ली: चिकित्सा के क्षेत्र में मशहूर डॉक्टर कौशल कांत मिश्रा ने नया रिकॉर्ड तैयार किया है। जो सर्जरी 60 से 70 मिनट में की जाती है उसे उन्होंने 18 मिनट में पूरा किया है। 18 मिनट में ही बाल रिप्लेसमेंट सर्जरी कर डॉक्टर ने 86 साल के बुजुर्ग मंजूर उस्मानी को न केवल अपने पैरों पर फिर से खड़ा किया बल्कि उन्हें नई जिंदगी दी है।

फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल के ऑर्थोपेडिक्स एंड रिप्लेसमेंट के डायरेक्टर कौशल कांत मिश्रा ने बताया की  बुर्जुर्ग की जान बचाने के लिए कम से कम समय में सर्जरी को पूरा करने की चुनौती थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 86 साल के मंजूर उस्मानी गिर गए थे जिसकी वजह से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई थी। घर वाले उन्हें लेकर पहुंचे।

जांच में पाया कि उनकी 25 साल पहले एंजियोप्लास्टी हुई थी अभी उनका हार्ट सिर्फ 25% ही काम कर रहा था। सिगरेट की वजह से वह लंबे समय से पीड़ित थे और उन्हें कुछ न्यूरोलॉजिकल बीमारी थी। फिर से अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकते थे इसलिए सर्जरी जरूरी थी।

(PC: Zee News)

मिश्रा ने बताया कि सबसे बड़ा खतरा था कि मरीज का दिल 25% ही काम कर रहा था। दिल के साथ सर्जरी फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने की चुनौती को स्वीकार किया और कम समय में सर्जरी करने की प्लानिंग के तहत की गई। 

बताया कि हमने प्लान के अनुसार सर्जरी शनिवार को सर्जरी की जिसके लिए बाल बदलने और फिर चीरा को करने का काम 18 मिनट में पूरा किया। सोमवार को छुट्टी मिल जाएगी। कहा कि सर्जरी में ज्यादा समय लगाते तो दिल को नुकसान पहुंचा सकता था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मिट्टी के बर्तन बेचकर रोज 100 रुपए कमाने वाले परिवार ने राम मंदिर के लिए दिए 100 रुपए के चिल्लर

Next Story

नया पाकिस्तान ! 500 अरब उधारी लेने के लिए जिन्ना परिवार के नाम वाले पार्क को गिरवी रखेगी पाकिस्तान सरकार

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…