गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की काला बाजारी करने वाले 2 अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं।
दिनांक 17 मई को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षका वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गाजियाबाद अमित पाठक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के परिवेक्षण में कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन फ्लो मीटर की काला बाजारी करने वाले 02 अभियुक्त 1- दानिश पुत्र जिया अहमद निवासी 700/46, गली न 0 27 विजय पार्क थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 29 वर्ष, 2- मोहसिन पुत्र अनीस निवासी 776 गली न 0 27 विजय पार्क थाना भजनपुरा दिल्ली उम्र करीब 30 वर्ष को जस्सीपुरा तिराहे से पीएसी चौक के पास मुल्तानीमल धर्मशाला के सामने से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से से 25 आक्सीजन फ्लो मीटर, 1 कार 12,000 रूपये व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए है। अभियुक्तों की बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर धारा 420 भादवि व 3 महामारी अधिनियम व 52/53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि ऑक्सीजन फ्लो मीटर को मनचाही कीमत 15-20 हजार रूपये तक बेचकर कालाबाजारी की जा रही है। जिसकी असल कीमत 1000 रुपये के करीब होती है। गिरफ्तार अभियुक्त ऑक्सीजन फ्लो मीटर दिल्ली से भिन्न – भिन्न सर्जिकल स्टोरों से खरीद कर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में भारी मात्रा में लाकर ये लोग जरूरत मन्द ग्राहक ढूढ़ते हैं और उनकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे मनचाही कीमत वसूलते हैं।