गाजियाबाद केस: ‘जय श्री राम’ वाला झूठा बयान दिलवाने वाला सपा नेता उमेद गिरफ्तार

गाजियाबाद: लोनी की घटना में साम्प्रदायिक कोण की साजिश रचने वाले समाजवादी पार्टी के नेता उम्मेद पहलवान को गिरफ़्तार कर लिया गया है।

एसएसपी गाजियाबाद, अमित पाठक ने कहा कि उम्मेद पहलवान को लोनी घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया जहां एक व्यक्ति की पिटाई की गई और उसकी दाढ़ी काट दी गई।

कई धाराओं में दर्ज हुआ था केस

बता दें कि समाजवादी नेता उमेद इदरीस पर बुजुर्ग से मारपीट की घटना को झूठा सांप्रदायिक मोड़ देने, पीड़िता को मामले के बारे में झूठ बोलने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।

सपा नेता उमेद के खिलाफ गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाने पर आईपीसी की धारा 153 ए, 295 ए, 504, 505 और 120 बी और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

इस कार्रवाई की जानकारी सपा नेता ने अपने फेसबुक अकाउंट से भी दी थी। उन्होंने फेसबुक पर लिखा था कि “दोस्तों आखिर मुझ पर फर्जी मुकदमा कर दिया। क्या 72 साल के बुजुर्ग अब्दुल समद की मदद करना मेरा जुर्म है ? यदि शहीद नगर के कुछ जिम्मेदारों ने 72 साल के बुजुर्ग अब्दुल समद को मेरे पास भेजा और मैंने थाने में तहरीर दी FIR कराने के लिए तो पुलिस ने मुझ पर झूठा मुकदमा क्यों कर किया ? किसी अनजान व्यक्ति की या जिस पर जुल्म हो उसकी मदद करना पाप है कोई कितने जुल्म कर ले मैं हर मजलूम की मदद करता रहूंगा।”

आरोपियों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया

लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था: “आरोपी ने शिकायतकर्ता के साथ एक अनावश्यक वीडियो बनाया और मामले के तथ्यों की पुष्टि किए बिना, उसके फेसबुक पर धार्मिक चर्चा की, जिससे समुदाय में दुश्मनी फैल गई। आरोपियों ने घटना को सांप्रदायिक रंग देने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया। इन्होंने हिंदुओं और मुस्लिम समुदाय के बीच बंटवारे की कोशिश की।”

बता दें कि सपा नेता ने ही बुजुर्ग व्यक्ति को घटना में जय श्री राम के नारे के एंगल जोड़ने की बात कही और बुजुर्ग को साथ में बिठाकर उनसे बयान दिलवाया।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

महिलाओं के जरिए रोहिंग्याओं ने बनवाए फर्जी दस्तावेज, UP पुलिस ने 4 को दबोचा

Next Story

महिलाओं ने मजदूरी छोड़ शुरू किया वनौषधियों का व्यवसाय, ₹44 लाख का हुआ कारोबार

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…