/

अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल के कथित व्हाट्सएप ग्रुप में सवर्ण विरोधी पोस्ट पर हंगामा, पार्टी बोली हमारा कोई लेना देना नहीं

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) की पार्टी अपना दल (S) के सोशल मीडिया ग्रुप से सवर्ण जाति के लिए एक विवादित पोस्ट वायरल हो गयी। अपना दल (S) आई टी सेल के नाम से बने वट्सऐप ग्रुप से विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद हंगामा मच गया।

अपना दल (S) आई टी सेल के कथित व्हाट्सअप ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा पोस्ट कर कर पूछा गया था कि भारत देश में सबसे गंदी जाति कौन सी है। नीचे जबाब देने के ऑप्सन में सिर्फ दो जातियों (ब्राह्मण, राजपूत) का नाम लिखा था। सोशल मीडिया पर पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद इसका विरोध होना शुरू हो गया।

हालाँकि फेसबुक, ट्विटर आदि सोशल मीडिया पर पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने अपनी नाराज़गी व्यक्त की। मामले को बढ़ता देख अपना दल (S) ने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नही है। यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। 

दूसरी तरफ कुछ सवर्ण संगठनों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। पथरहिया स्थित अपना दल (S) पार्टी कार्यालय पर सोमवार को विंध्य सवर्ण संघ के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पार्टी की ओर से सफाई दी गई गई। पार्टी की ओर से कहा गया कि इस पोस्ट और ग्रुप से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

इंदौर: चूड़ी विक्रेता के पास मिली 3 ID, तीनों में नाम व पिता के नाम अलग अलग, पॉक्सो समेत फर्जी दस्तावेजों का केस दर्ज

Next Story

जिस दलित बच्ची के माता पिता के साथ भट्ठे में करता था काम उसी की 1 वर्षीय बच्ची को बनाया हवस का शिकार, आरोपी रहीस गिरफ्तार

Latest from नेतागिरी