अंबेडकर मूर्ति के पास हुए जलभराव में फिसलकर गिरने के बाद दलित युवकों ने की तोड़फोड़, 20 हिरासत में

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में अंबेडकर मूर्ति के पास हुए जलभराव में फिसलकर गिरने के बाद, दलित युवकों द्वारा तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है।

अछल्दा थाने के अंतर्गत आने वाले रामपुर वैश्य गांव में आंबेडकर प्रतिमा के पास हुए जलभराव में फिसलकर गिर जाने के बाद दलित समुदाय के लोगों ने प्रतिमा स्थल के पास रहने वाले परिवार के घर पर धावा बोल दिया और जमकर हंगामा किया।

गुस्साए युवकों ने रमेश चंद्र राठौर के घर के बाहर रखी टिनशेड उखाड़ कर फेंक दी। साथ ही घर के बाहर बंधी भैंस व एक साइकिल उठा कर भाग गए। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बन गयी। पुलिस ने मामले में कार्यवाई करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की है। वहीं, एक पक्ष से महिला ने कार्रवाई के लिए तहरीर दी है।

दरअसल गाँव में रमेश चंद्र राठौर के घर के निकट आंबेडकर के मूर्ति लगी हुई है। जहाँ प्रधान द्वारा नाली एवं अन्य साफ़ सफाई की व्यवस्था न किये जाने के कारण आये दिन जल जमाव एवं कीचड़ का जमाव होता रहता है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

गांव के निवासी विजय कुमारी पत्नी रमेश चंद्र राठौर ने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात 9 बजे के करीब दलित मोहल्ले के रहने वाले लाल चंद्र, जयचंद्र, रामआसरे, आशाराम कई लोगों के साथ उसके घर पर चढ़ाई कर दी। विजय कुमारी का आरोप है कि उक्त लोग आंबेडकर प्रतिमा के पास गंदगी फैलाए जाने और प्रतिमा की उपेक्षा किए जाने की बात कह विरोध कर रहे थे। जबकि वहीं पर कई और घर किसी ने गंदगी नहीं फैलाई।

बेकाबू भीड़ रात में हमलावर हो गयी। लाठी-डंडों के बल पर अभद्रता करते हुए घर के बाहर रखी टिनशेड तोड़ कर उखाड़ फेंकी। साथ ही भैंस व साइकिल भी उठा ले गए। घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव और तोड़फोड़ करने का वीडियो वायरल होने पर अछल्दा पुलिस बल जा पहुंचा। पुलिस ने मौके से 20 लोगों को हिरासत में लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तारिक खान ने बताया कि एक पक्ष ने रमेश चंद्र राठौर के परिवार पर अंबेडकर प्रतिमा के पास गंदगी फैलाए जाने को लेकर तोड़फोड़ की है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बढ़ती मृत्यु दर बता रही है कि कैसे रमज़ान ने जानलेवा कोरोना वायरस को फैलाने में घातक भूमिका निभाई

Next Story

41 वर्षों बाद भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक INS राजपूत अपनी सेवा से कार्यमुक्त, गौरवशाली युग समाप्त

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…