/

दलित बस्ती के रास्ते से घर जाने पर 12 साल के ठाकुर बच्चे को चप्पलो से पीटा, Sc-St एक्ट में भेजा जेल

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में दलित पक्ष के लोगो पर दलित बस्ती के रास्ते को प्रयोग करने पर ठाकुरो से मारपीट व एससी एसटी एक्ट में फसा कर जेल भेजने का आरोप लगा है। दरअसल घटना 27 जनवरी को शाम के करीब की है जहां खनवर गाँव निवासी 12 वर्षीय अर्पित सिंह चारा लेकर दलित बस्ती के रास्ते से अपने घर आ रहा था। तभी वहां दलित पक्ष से आने वाले 45 वर्षीय राजकुमार गाली देते हुए लड़के को रास्ता उपयोग करने से मना करते हुए मारने दौड़े। जिसके डर से अर्पित ने रास्ता बदलकर पास ही स्थित चर्च के पास से घर आने लगा। जहां पहले से मौजूद चार पांच दलितों ने बच्चे को घेर कर चप्पलो से बुरी तरह मारा पीटा व वापस इलाके में दिखने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। ग्रामीणों से बातचीत में ज्ञात हुआ कि दोनों पक्षों में एक वर्ष से रंजिश चल रही थी।

जिससे घबराकर रोते हुए बच्चे ने घर पर पहुंच अपने चाचा को इस सन्दर्भ में सूचित किया था। ठाकुर पक्ष ने दलित बस्ती में पहुंच इसकी शिकायत भी करी। लेकिन पहले से चल रही आपसी रंजिश के कारण दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे दोनों ओर से घायल होने की खबर है।

खुद ही तोड़ी आंबेडकर मूर्ति ठाकुर पक्ष पर लगाया आरोप
दलित पक्ष ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि ठाकुरो ने पहले उनसे मारपीट करी जिसके बाद उन्होंने आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया। इसपर दलित पक्ष की ओर से चार लोग नामजद किये गए। जाँच करने पर हमने पाया कि इनमे से दो लोग मौके पर ही मौजूद नहीं थे। वहीं प्रधान ने हमें इसकी पुष्टि करी कि मूर्ति दलित पक्ष की ओर से भी तोड़ी गई है। जिसका आरोप उन लोगो पर मढ़ा गया जो मौके पर मौजूद ही नहीं थे। इसी क्रम में आपसी रंजिश के तौर पर दलित पक्ष ने मारपीट व आंबेडकर मूर्ति तोड़ने पर इलाहबाद में पढ़ रहे ठाकुर पक्ष के एक अन्य बच्चे सतीश सिंह को भी नामजद कर दिया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

आंबेडकर मूर्ति की टूटी उंगली

ठाकुर पक्ष के दो लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एससी एसटी एक्ट में नामजद किये चार लोगो में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर क्वारंटाइन कर दिया है। जिसपर गाँव के लोगो में आक्रोश की स्थित बनी हुई है। वहीं एक नामजद आरोपी के इलाहबाद में मौजूद रहने के सबुत हमें प्राप्त हुए जोकि दलित पक्ष के दावों को हवा हवाई बता रहे है। हमारी टीम ने नामजद किये सतीश सिंह के इलाहबाद में रहने के CCTV फुटेज हासिल किये है जिसकी पुष्टि उसके पड़ोसियों ने करी है।

CCTV Footage of Satish Singh(26 Jan 2021)
घटना के दिन शाम को अपने इलाहबाद स्थित निवास में मौजूद नामजद छात्र सतीश सिंह

आदिवासी पार्टी से जुड़ा है दलित पक्ष, सवर्णो से रखते है द्वेष
ग्रामीणों से बातचीत में हमें ज्ञात हुआ कि दलित पक्ष की ओर से तहरीर देने वाले सुरेश राम आदिवासियों के संगठन से जुड़ा है जिसके कारण वह ब्राह्मण व राजपूतो से द्वेष की भावना रखता है। उसने ठाकुर पक्ष को दलित बस्ती के रास्ते को उपयोग न करने पर कई बार चेतावनी दी थी। जिसके कारण विवाद की स्थिति पैदा हुई।

हालाँकि पुलिस ने ठाकुर पक्ष के दो लोगो को एससी एसटी एक्ट के कारण गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों पक्षों को विवेचना कर पूर्ण न्याय का भरोसा दिया गया है।


#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर

Scan to support our true journalism
+ posts

Vinay covers crime for Falana Dikhana.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

चित्रकूट: मिट्टी के घर में रह रहा इलाज में असमर्थ गरीब ब्राह्मण परिवार, समाज के लोग दान करते हैं राशन

Next Story

नहीं है कोई डिग्री फिर भी संस्कृत सहित कई भाषाओं में रचे 50 हजार भक्ति गाने, मिला पद्मश्री पुरस्कार

Latest from उत्तर प्रदेश