//

मिर्ज़ापुर: दबंगो ने तालाब पाट किया अतिक्रमण, गलियों से बह रहा है नाला

मिर्जापुर: योगी सरकार चाहे कितनी भी कोशिश कर ले मगर भू माफिया के हौसले अभी भी बुलंद है। चाहे शहर हो या गांव भू – माफिया हर जगह अतिक्रमण कर रहे हैं और योगी सरकार का अतिक्रमण हटाने का आदेश उनके लिए कोई मायने नहीं रखता क्योंकि भू माफियाओ की पकड़ काफी उपर तक हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में नारायनपुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले पचेंगड़ा गांव में तालाब पाट कर सहन बना दिया जबकि नाले का पानी गली में बह रहा है । जिसकी वजह से लोगो का आना-जाना दूभर हो गया है।

गली नाले मे तब्दील, लोगो का आना जाना हुआ दूभर
बिन बरसात ही गली नाले में तब्दील है और बरसात में पानी घरो मे जाने लगता है।जिससे गली में रहने वालों का जीना मोहाल हो गया है।

कई बार शिकायत करने के बावजूद नहीं हुई कारवाई
गली में रहने वाले जयहिंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह बताते हैं कि पिछले 3 साल से तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत कर रहे हैं,कई बार तहसील दिवस पर भी तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत कर चुके हैं मगर आज तक कोई कार्रवाई तो दूर कोई अधिकारी मौका स्थल देखने तक नहीं आए।

अधिकारियों की मिलीभगत से भू माफियाओं के हौसले बुलंद
पिछले 3 साल से गली में बह रहे पानी और तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत कर रहे हैं जयहिंद सिंह फिर भी न तो तहसीलदार न तो एसडीएम और न ही डीएम साहब ने कोई संज्ञान लिया।जिसकी वजह से तालाब पर अतिक्रमण किए भू माफियाओं के हौसले बुलंद है।

गांव के ही चुने गए ब्लॉक प्रमुख और पंचायत प्रधान भी निष्क्रिय
5 साल बीतने को है और पिछले 3 साल से पानी वैसे ही गली में रास्ते के उपर बह रहा है मगर पचेंगड़ा गांव के ही वार्ड नंबर 4 से चुने गए ब्लॉक प्रमुख छांगुर कन्नौजिया और ग्राम प्रधान बिंदु कन्नौजिया ने भी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।

+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

स्विट्जरलैंड में सार्वजनिक स्थलों में बुर्का पर प्रतिबंध लगे या नहीं ! स्विस रविवार को करेंगे मतदान

Next Story

4 लाख गाँवों तक चला राम मंदिर अभियान ख़त्म, किसानों भिक्षुओं, मजदूरों ने बढ़चढ़ कर किया दान, जुटे ₹2500 करोड़

Latest from उत्तर प्रदेश