पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ऑनर किलिंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। पानीपत के 23 वर्षीय नीरज वर्मा को अपनी जाति से बाहर 22 वर्षीय दलित लड़की से प्रेम विवाह करना इतना महंगा पड़ गया कि प्रेमी को अपनी जान गवानी पड़ गई।
दरअसल नीरज बीते 3 वर्षों से कोमल के साथ संबंध में था जिसके बाद प्रेमी युगल ने बीते महीने एक स्थानीय कोर्ट में शादी कर ली थी। जिसमे नीरज के परिवार से कुछ सदस्य भी शामिल हुए थे। वहीं कोमल के परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ थे। जिसके चलते कोमल के भाई ने उसे देख लेने, तथा ममेरे भाई ने विधवा बनाने की धमकी भी दी थी।
उसी क्रम में 1 जनवरी की शाम को नीरज के घर से कुछ ही दूर पर कोमल के भाई विजय व ममेरे भाई पवन ने मिलकर नीरज वर्मा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जिसके चश्मदीद गवाह और सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों भाइयों को नीरज वर्मा की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरी जाति के लड़के से विवाह करने पर करी बर्बर हत्या, 16 बार चाकुओं से गोदा
दलित जाति से बाहर ओबीसी समाज के युवक से विवाह करने पर उपजी गृह्णा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने नीरज को एक दो बार नहीं बल्कि 16 पर चाकुओं से गोद डाला था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हर ओर चीख पुकार मच गई थी। आस पास खड़े लोगो ने बताया कि मंजर बया करने भर से रोंगटे खड़े हो जाते है।
घटना पर पुलिस ने बताया कि, ‘ दोनों आरोपी ने कबूल किया है कि उनकी बहन ने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ जाकर शादी कर ली इसी वजह ने उन्हें नीरज का कत्ल करने के लिए उकसाया’।
घटना के बाद कोमल और नीरज वर्मा के पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। नीरज के पिता का रो रो कर बुरा हाल है। कोमल ने अपने भाइयों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।
कोमल के ममेरे भाई पवन ने हत्या से पहले कोमल को धमकी देकर कहा था कि, ‘उसके साथ ऐसा तीन पांच करूंगा कि तू पूरी जिंदगी रोएगी’।
कोमल ने बताया कि 2 साल से वह हिसार में एक ऑनलाइन पैकेजिंग कंपनी में नौकरी करती थी। जहां उन्हें कोई देखने तक नहीं आता था, जब उसके भाई को कभी पैसों की जरूरत पड़ती थी तो फोन करता था।
बहन की गैर जाति में शादी करने से खफा भाइयों ने, बहन के पति की निर्मम हत्या कर दी है, जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। झूठी शान के चलते करी गई हत्या ने कई ज़िंदगियों को पल भर में बर्बाद कर डाला।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.