नोयडा: उत्तर प्रदेश के नोयडा जिले में पुलिस ने मजहबी जुलूस के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना नोयडा सेक्टर 20 थानांतर्गत क्षेत्र की है जहां 19 अक्टूबर को बारावफ़ात जुलूस के दौरान भीड़ में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए गए। नारेबाज़ी कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की भी कोशिश की गई।
वहीं घटना के वीडियो वायरल होते हुए पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे की वायरल वीडियो के संबंध में पुलिस ने स्थानीय थाने में एफआईआर पंजीकृत की।
वहीं पुलिस ने बुधवार को 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और कहा कि अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही भी की जा रही है।
पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी नोयडा राजेश एस ने बताया कि थाना नोयडा सेक्टर 20 अंतर्गत एक जुलूस का आयोजन किया गया था। उस जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद नारे का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था। वीडियो का पुलिस द्वारा विश्लेषण किया गया, एक विशेषज्ञ को भी दिखाया गया और उनका सलाह लेने के बाद प्रथम दृष्टया वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना सही लग रहा है।
डीसीपी ने कहा कि इस वीडियो में पूरा देखने पर पता चलता है कि ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ का नारा भी लगाया जा रहा है। लेकिन बीच में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नारा भी लगाया गया था। इस क्रम में थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दायर किया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।