‘बर्बादी के कगार पर आए गए हैं’: सिंघू-टीकरी बॉर्डर के आसपास के 20 गांवों के लोगों ने हरियाणा CM से रास्ते खुलवाने की लगाई गुहार

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बॉर्डर के रास्ते खुलवाने का पूरा प्रयास कर रही है।

दिल्ली से लगते सिंघू और टीकरी बॉर्डर के आसपास के 20 से अधिक गांवों के लोगों ने आज चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर बॉर्डर पर बंद रास्तों के कारण आ रही दिक्कतों के संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

उनकी समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए बॉर्डर के रास्ते खुलवाने का पूरा प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा ध्येय माहौल को ठीक बनाए रखते हुए रास्ते खुलवाना है। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने रास्ते खुलवाने वाली याचिका में सयुक्त किसान मोर्चा को पार्टी बनाए जाने को कहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी और दुकानदारों को हो रहे नुकसान को लेकर वे भी चिंतित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों से होकर गुजरने वाली लिंक सड़कों को ठीक करवाने के लिए संबंधित विभागों को आदेश देकर प्राथमिकता से काम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को इस संबंध में कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद है, इसके बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे और जल्द ही स्थिति सामान्य होंगी।

गौरतलब है कि बंद रास्तों के कारण हो रही परेशानी से बॉर्डर क्षेत्र के लोगों में बेहद आक्रोश है। ग्रामीणों ने एक-एक करके अपनी परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि रास्ते बंद होने से वे बर्बादी की कगार पर आ गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी की परेशानी सुनकर उन्हें जल्द सुलझाने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के छोटे दुकानदारों ने भी अपनी परेशानी को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पाकिस्तान में नहीं थम रहा अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, मशहूर सिख हकीम की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Next Story

‘आतिशबाजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है’: राजस्थान की गहलोत सरकार ने पटाखे फोड़ने व बिक्री पर लगाया बैन

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…