लैब से प्लाज्मा कम दाम में खरीदकर जरूरतमंदों को 30-32 हजार में बेचता था, आरोपी साहिल गिरफ्तार

नोयडा: उत्तर प्रदेश के नोयडा में प्लाज्मा की कालाबाजारी करने वालों एक आरोपित को बिसरख पुलिस और स्वाट टीम ने गिरफ्तार किया है।

एनबीटी रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि आरोपी की पहचान दिल्ली के बुराड़ी निवासी साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक यूनिट प्लाज्मा भी बरामद किया। आरोपित को पुलिस ने ग्रेनो वेस्ट स्थित एक अस्पताल के बाहर से गिरफ्तार किया है। आरोपित इससे पहले भी कालाबाजारी कर चुका है।

इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो आरोपितों को प्लाज्म तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। बिसरख कोतवाली के एसएसआई ऋषिपाल ने बताया कि कोतवाली और स्वाट टीम को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में एक युवक दिल्ली से आकर प्लाज्मा की कालाबाजारी करता है। आरोपित के ग्रेनो वेस्ट स्थित अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन से संपर्क करने और आरोपित के यहां प्लाज्मा देने की भी पुलिस को सूचना मिली।

सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित साहिल को दबोच लिया। आरोपित से एक यूनिट प्लाज्मा बरामद बरामद किया गया। आरोपित ने बताया कि वह दिल्ली की एक लैब से प्लाज्मा कम कीमत में खरीदकर जरूरतमंद मरीजों को 30 से 32 हजार रुपये में बेचता है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया है।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उसका और कोई साथी भी कालाबाजारी तो नहीं कर रहा और दिल्ली की लैब के संचालक व कर्मचारियों की कालाबाजारी में भूमिका है या नहीं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भारत में 5% GST के साथ ₹995 में मिलेगी विदेशी वैक्सीन स्पूतनिक V, हैदराबाद में लगा पहला डोज

Next Story

पंजाब का इकलौता मुस्लिम बहुल शहर मलेरकोटला बनेगा जिला, CM योगी ने कहा कांग्रेस की विभाजनकारी नीति

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…