रिंकू शर्मा केस: स्थानीय बोले- मंगलवार को हनुमान चालीसा कराता था रिंकू, आरोपियों की बढ़ती गई खुन्नस

मंगोलपुरी: बुधवार देर रात दिल्ली में एक 25 वर्षीय व्यक्ति रिंकू शर्मा जोकि बजरंग दल से जुड़े थे, की चाकू मारकर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

रिंकू शर्मा के परिवार ने राम मंदिर अभियान से जुड़े होने के कारण उनकी हत्या का आरोप लगाया है, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह सभी कोणों से पूछताछ कर रही है।

रिंकू शर्मा के भाई मनु शर्मा ने कहा कि वह बजरंग दल से जुड़ा था, 5 अगस्त को हमने राम मंदिर के निर्माण के लिए एक रैली निकाली थी। उस समय भी हमें परेशान किया गया था। उन्होंने हमें धमकी दी थी। फिर बुधवार को उनकी (रिंकू शर्मा) की हत्या कर दी गई थी। वे ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने में आपत्ति जताया करते थे। रिंकू के पिता अजय शर्मा ने कहा कि “मेरे बेटे को बजरंग दल से जुड़ा था और इसलिए, उसे बार-बार धमकी दी गई थी।”

मारते वक्त कह रहा था जय श्री राम: मां

रिंकू की मां ने कहा “जब मेरा बेटा मारा जा रहा था, उस समय भी वह ‘जय श्री राम’ का जाप कर रहा था। लाठी, डंडे और चाकू के साथ 30 से 40 लोग थे”।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रिंकू राम मंदिर के निर्माण में सहयोग दे रहा था। साथ ही, वह हर मंगलवार को स्थानीय लोगों को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए प्रेरित करता था। लोगों ने बताया कि इसकी वजह से आरोपी परिवार रिंकू से मतभेद रखता था। इसीलिए उसकी हत्या की गई है।

पुलिस के अलग बयान:

पुलिस ने कहा कि सभी चार आरोपियों – जाहिद, मेहताब, दानिश और इस्लाम को गुरुवार को गिरफ्तार किया बाद में एक और भी। पुलिस ने दावा किया कि रिंकू शर्मा बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी में अपने घर के पास अपने दोस्त बाबू के जन्मदिन की पार्टी में गया था। चारों आरोपी भी पार्टी में शामिल हुए थे। ये सभी एक दूसरे को जानते थे। पार्टी में एक बहस और झगड़ा हुआ, जिसके बाद रिंकू शर्मा अपने घर के लिए रवाना हो गए।

आगे पुलिस ने दावा किया कि चार लोगों ने उसका पीछा किया और चाकू से उस पर हमला कर दिया। अब तक, जांच के दौरान, यह सामने आया है कि झगड़े की शुरुआत एक रेस्तरां को बंद करने को लेकर जन्मदिन की पार्टी के दौरान हुई थी।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

झारखंड: सिंदूर भरके बताया मुस्लिम है, दोस्तों से कराया रेप, धर्मांतरण का डाला दवाब, केस दर्ज

Next Story

‘6000 कश्मीरी पंडितों को 2022 तक घाटी में घर देकर बसा देंगे, 3000 नौकरियां दे दी’: अमित शाह

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…