MP: प्लाज्मा दान से लेकर आधी रात भूखे बच्चों को दूध पहुँचाने तक, कोरोना काल में मदद के लिए आगे आया RSS

भोपाल: देश में एक बार फिर जब कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है और लोगों की जान ले रहा है ऐसे में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जरुरतमंदो की सेवा कर जान बचाने के लिए आगे आ गया है।

स्वयंसेवकों ने लोगों की मदद करने के लिए, प्रदेश के चार शहरों में हेल्प डेस्क स्थापित किया है। हेल्प डेस्क के माध्यम से पीड़ितों एवं जरूरतमंदों की सेवा, दवा और भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पतालों में खाली बेड की जानकारी भी उपलब्ध कराकर लोगों की आवश्यकतानुसार मदद की जा रही है।

मध्य प्रदेश के समाचार पत्रों की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि यह हेल्पडेस्क सेवा राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर, जबलपुर और विदिशा में संचालित की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्यादातर लोग अस्पताल में बेड की उपलब्धता और स्वास्थ्य परामर्श के लिए बात कर रहे हैं। जिनकी यथासंभव मदद की जा रही है।

स्वयंसेवकों ने अपने साथ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को भी जोड़ा है, जो लोगों को परामर्श दे रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल में मरीज के अटेंडरों को भोजन इत्यादि उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है। भोपाल के कार्यकर्ता भावेश श्रीवास्तव की माने तो सुबह से लेकर देर रात तक नागरिक प्लाज्मा की व्यवस्था कराने हेतु संपर्क कर रहें है।

हम पति पत्नी दोनों पॉजिटिव है, बच्चा भूखा है मदद करो

भोपाल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें बीती रात एक परिवार ने फोन किया और बताया कि उनके घर में पति – पत्नी दोनों कोविड पॉजिटिव हैं। बच्चा भूख की वजह से परेशान हो रहा है। उसके लिए दूध की व्यवस्था करनी है। कार्यकर्ताओं ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं से संपर्क करके रात 12:00 बजे ही उस छोटे बच्चे को दूध उपलब्ध कराया।

Pic : Twitter

अकेले भोपाल में प्रतिदिन आ रहे है 100 काल

स्वयंसेवकों की माने तो अकेले भोपाल में ही कोरोना हेल्प डेस्क पर लगभग प्रतिदिन 100 से अधिक फोन कॉल उन्हें प्राप्त हो रहे हैं। ज्यादातर लोग अस्पताल में बेड की उपलब्धता और स्वास्थ्य परामर्श के लिए बात कर रहे हैं। हम यथासंभव उनकी सहायता कर रहें हैं। हमने अपने साथ शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों को जोड़ा है, जो लोगों को परामर्श दे रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल में मरीज के अटेंडरों को भोजन इत्यादि उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

भोपाल के साथ साथ अन्य जगहों पर बनाये गए हेल्प डेस्क पर प्रतिदिन 20 से 25 फोन सहायता मांगने के लिए आ रहे हैं, जिनमें अधिकतर लोग प्लाज्मा संबंधी मदद मांग रहे हैं। ऐसे में कार्यकर्ताओं के द्वारा प्लाज्मा डोनेट करने वाले लोगों की सूची बनाकर, उनसे संपर्क करके जरूरतमंद व्यक्ति को तुरंत ही प्लाज्मा उपलब्ध करा दिया जा जाता है।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

रूस ने कहा- अवैध रह रहे प्रवासी 15 जून तक देश छोड़ दें, वरना होंगे दंडित

Next Story

हरिद्वार: गुप्त सूचनाएं करते थे लीक, नशा कारोबार में लिप्त, 2 पुलिसकर्मी अमजद व रईस गिरफ्तार

Latest from स्पेशल

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, शिक्षण संस्थानों में 50 फीसदी से अधिक आरक्षण को बताया असंवैधानिक

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने शिक्षण संस्थानों में 50% से अधिक आरक्षण को असंवैधानिक बताया है, हाईकोर्ट…