तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद शशि थरूर को कहा ‘गधा’, भड़के पार्टी के वरिष्ठ नेता

हैदराबाद: तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी ने पार्टी नेता शशि थरूर को “गधा” करार देकर पार्टी में ही बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है।

तेलंगाना के मलकाजगिरी से सांसद व राज्य कांग्रेस ईकाई के प्रमुख रेड्डी ने थरूर की तेलंगाना सरकार के आईटी मंत्री के टी रामा राव की प्रशंसा करने पर आपत्ति जताई और कहा कि अंग्रेजी में उनके प्रवाह का मतलब यह नहीं है कि उनमें से कोई भी जानकार व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि उनका प्रवाह सिर्फ संवाद करने के लिए है।

सैदाबाद रेप और मर्डर केस पर रामा राव के ट्वीट का जिक्र करते हुए रेवंत ने कहा, “जिसने आईटी मिनिस्टर की तारीफ की है, उसे भी यहां की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए। उस गधे को टैग किया जाना चाहिए था (ट्वीट में)। अगर दोनों एक-दूसरे से अंग्रेजी में बात करते हैं, तो इससे यहां कोई बदलाव नहीं आएगा।”

वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने रेवंत रेड्डी की टिप्पणी को लेकर उनकी खिंचाई की और उन्हें उन्हें वापस लेने के लिए कहा। तिवारी ने एक ट्वीट में कहा “प्रिय रेवंत, शशि थरूर आपके और मेरे एक मूल्यवान सहयोगी हैं, बेहतर होता कि आप उनसे बात करते अगर आपको उनके कथित बयान के बारे में कुछ गलतफहमी होती। अनुग्रह और औचित्य की मांग है कि आप अपने शब्दों को वापस ले लें।”

उधर बवाल बढ़ते देख पीसीसी प्रमुख, ने गुरुवार देर रात अपने सहयोगी को फोन किया और अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांग ली। रेड्डी ने ट्वीट कर कहा, “मैंने शशि थरूर से यह बताने के लिए बात की कि मैं अपनी टिप्पणी वापस लेता हूं और दोहराता हूं कि मैं अपने वरिष्ठ सहयोगी को सर्वोच्च सम्मान देता हूं। मेरे शब्दों से उन्हें हुई किसी भी चोट के लिए मुझे खेद है। हम कांग्रेस पार्टी के मूल्यों और नीतियों में अपना विश्वास साझा करते हैं।”

वहीं मिनटों के भीतर, थरूर ने ट्विटर पर जवाब दिया और रेड्डी की माफी स्वीकार ली। उन्होंने कहा कि हमें तेलंगाना और देश भर में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

घर से उठाकर खेत में 5 साल के बच्चे से किया दुष्कर्म, आरोपी झंडू खान फरार

Next Story

पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड ने छोड़ी सीरीज, इमरान खान बोले: हमारे पास है दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया प्रणाली

Latest from नेतागिरी