हैदराबाद में बोले टिकैत: ओवैसी बेलगाम सांड है, वो BJP की मदद करता है, उसे यहीं रोककर रखो

हैदराबाद: किसान आंदोलन के बीच BKU नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी को लेकर राजनीतिक टिप्पणी की है। इस बार उन्होंने ओवैसी को खुला सांड तक कह डाला।

राकेश टिकैत गुरुवार को किसान आंदोलन के एक साल होने पर हैदराबाद के धरना चौक पर ‘महा धरना’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने AIMIM अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर परोक्ष रूप से जुबानी हमले बोले।

टिकैत ने कहा, “वो आपका एक जो नाक वाला सांड बीजेपी की मदद के लिए जो आपने बेलगाम छोड़ दिया है उसको यहीं पर बांध कर रखो। वो देश में बीजेपी की सबसे बड़ी मदद करता है। उसको यहां से बाहर मत जाने दो।”

बीकेयू नेता ने आगे कहा, “वो बोलता कुछ और है लेकिन उसका मकसद कुछ और है। उसको यहीं बांधकर रखो। उसको हैदराबाद और तेलंगाना से बाहर मत जाने दो। वो वहां जाएगा तो बीजेपी की मदद करता है ये सारा देश जानता है।”

उन्होंने ओवैसी को ‘बी’ टीम भी बताया। उन्होंने कहा, “उनको रोक के रखो, वे बेलगाम सांड हैं। बयान कुछ और देते हैं, तोड़-फोड़ के काम करते हैं। दोनों ‘ए’ और ‘वी’ टीम है। देश की जनता इस बात को जानती है।”

अंत में उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी पर बात नहीं करना चाहती है। हमने चार दिन पहले इसे लेकर सरकार को चिट्ठी लिखी है लेकिन इसका कोई जवाब नहीं आया। एमएसपी पर कानून बनने से पूरे देश के किसानों को लाभ होगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सिलवासा: मदरसे में पढ़ाने वाले मौलाना ने अपनी नाबालिग छात्रा से किया रेप, आरोपी शेख मोहम्मद गिरफ्तार

Next Story

MP: मंत्री बोले- ठाकुरों की महिलाओं को पकड़के बाहर लाओ, काम कराओ तभी समाज में समानता आएगी

Latest from नेतागिरी

इल्तिजा मुफ्ती का विवादित बयान: हिंदुत्व को बताया ‘बीमारी’, जय श्री राम के नारे पर आपत्तिजनक टिप्पणी

कश्मीर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को लेकर विवादित…