UP: कृषि कानूनों के समर्थन में 20 हजार किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली, करेंगे मेगा सम्मेलन

गाजियाबाद: दिल्ली में 25 वें दिन केंद्र के कृषि सुधारों के खिलाफ किसानों का विरोध जारी है, वहीं अब कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले हजारों किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई।

समर्थन में निकाली गई ये ट्रैक्टर रैली उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू हुई और गाजियाबाद, की ओर बढ़ी। रैली में 20,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया। यह तब हुआ है जब देश के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर कृषि बिल का विरोध करते रहे हैं।

हिंद मजदूर किसान समिति नामक किसान संगठन द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान भारी संख्या में किसानों ने क़ानूनों के समर्थन में बैनर व पैम्पलेट लहराए। जिसमें लिखा था दलालों से छुटकारा, किसान बिल हमारा। समर्थन करने वाले किसानों का रामलीला मैदान इंदिरापुरम, गाजियाबाद में सम्मेलन होगा। इसके लिए मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में 400 ट्रैक्टर और ट्राली से किसान मेरठ से गाजियाबाद के लिए चले हैं।

इसके बाद रैली आयोजित करने वाले किसान संगठन हिंद मजदूर किसान समिति के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली में कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से भी मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री से मिलकर कानूनों पर समर्थन जताया।

इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि साल के अंत तक किसानों के आंदोलन को हल करने के लिए आशान्वित है। तोमर का यह बयान पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), सरकारी मंडियों की निरंतरता और कृषि समझौतों के बारे में आश्वस्त करने के बाद आया है। 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मंदिर की ज़मीन हड़पने के लिए पुजारी को दलितों ने किया अधमरा, करौली की तरह जिंदा जलाने का दिखाया डर

Next Story

BHU छात्रा ने बनाई भगवदगीता आधारित सबसे बड़ी पेंटिंग, गिनीज़ बुक में नाम दर्ज

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…