नई दिल्ली: दिल्ली में किसान आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश के एक और किसान संगठन ने अब केंद्र के तीन कृषि कानूनों का समर्थन किया है।
दरअसल आज किसान मजदूर संघ, बागपत के 60 किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि भवन में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की।
किसान मजदूर संघ, बागपत, उत्तरप्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुलाकात कर भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि सुधार कानूनों के समर्थन में ज्ञापन दिया और कहा कि ये सभी बिल किसानों के हित में हैं, इन्हें वापस नहीं लिया जाना चाहिए।
किसान संगठन से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान मजदूर संघ, बागपत कृषि भवन में आए। हमने उनका स्वागत किया। ये सभी किसान कृषि सुधार कानूनों का समर्थन करना चाहते हैं। इन्होंने मुझे समर्थन पत्र भी दिया। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों में संशोधन के लिए सरकार को दबाव में आने की जरूरत नहीं है।