एक ट्वीट में पार्टी नें कहा किब”हरियाणा के खरखौदा (सु) विधानसभा क्षेत्र से RJAVP के जातिगत आरक्षण विरोधी उम्मीदवार महीपाल आर्य की टक्कर में घबराई BJP ने भाभी को उतारा चुनाव मैदान में। जनता जाग रही है, जातिगत आरक्षण मुक्तभारत मांग रही है।
#हरियाणा के खरखौदा (सु) विधानसभा क्षेत्र से RJAVP के जातिगत आरक्षण विरोधी उम्मीदवार महीपाल आर्य की टक्कर में घबराई @BJP4India ने भाभी को उतारा चुनाव मैदान में…
जनता जाग रही है।#जातिगत_आरक्षण_ मुक्त_भारत मांग रही है।।@PMOIndia@cmohry @SureshChavhanke @ANI @PTI_News pic.twitter.com/Xqjf6hRgnk— राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी (@RJatheri) October 5, 2019
वहीं आरक्षण के ख़िलाफ़ चुनावी मैदान में उतरे दलित नेता महिपाल नें चुनावी संदेश में कहा कि “मुझे मिला एक एक वोट आरक्षण की जातिगत व्यवस्था पर चोंट होगा।”
आने वाली 21 अक्टूबर को खरखौदा (SC) विधानसभा सीट से RJAVP उम्मीदवार #महीपाल_आर्य को मिलने वाला एक-एक वोट…
आरक्षण की जातिगत व्यवस्था पर सीधी चोट।
आप सबके सहयोग और समर्थन से RJAVPका कारवां लगातार निर्णायक सत्याग्रह आंदोलन की तारीख 12दिसंबर की ओर बढ़ते हुए… pic.twitter.com/dwLDN5qAck— राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी (@RJatheri) October 1, 2019
इसके अलावा महिपाल नें अन्य दूसरे मुद्दों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शोषण आदि मुद्दों से लड़ने की बात कही है।