/

गाजियाबाद: भीम आर्मी के नेता ने भतीजे संग युवक की बर्बर हत्या की, UP पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थाना मुरादनगर पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या की घटना का खुलासा कर घटना में शामिल भीम आर्मी के नेता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, कब्जे से आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।

दिनाँक 11 जुलाई को मृतक के पिता शहजाद पुत्र वकीलू निवासी मोहल्ला कच्ची सराय केला मण्डी थाना मुरादनगर गाजियाबाद ने अपने पुत्र समीर की हत्या हो जाने का सम्बन्ध सूचना / लिखित तहरीर दी थी। सूचना / लिखित तहरीर पर थाना मुरादनगर पर IPC की धारा 302 के तहत एक मुकदमा तत्काल पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गठित टीमों द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सर्विलास, मैनुअल इंटेलिजेंस, बयान व पूछताछ, भौतिक व परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अन्य संकलित किये गये साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों 1. आहद पुत्र आस मौहम्मद 2. वहाब चौधरी पुत्र हफीजुद्दीन (वहाब बसपा का पूर्व विधायक है और वर्तमान में भीम आर्मी का नेता है) 3. आफताब पुत्र कोसो को गिरफ्तार किया गया है।

Bhim Army Leader Vahab Chaudhary

गिरफ्तार अभियुक्त आहद की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं, गिरफ्तार अभियुक्त से घटना के बारे मे गहनता से पूछताछ कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त आहद ने बताया “मेरी माँ की हत्या करीब एक वर्ष पहले हुई थी जिसमें समीर, शाहरुख तथा मेरे पिता आस मौहम्मद तथा मेरे पिता की दूसरी पत्नी भूरी उर्फ तब्बसूम जेल गये थे। समीर फिर से गैंगस्टर में जेल चला गया था जो करीब एक – डेढ़ महीने पहले जेल से छूटकर आया था।”

“मेरे ताऊ वहाब चौधरी ने मुझे अपने घर बुलाया और मैं अपनी साथियों अनस, आफताव, नदीम उर्फ घोड़ा तथा बिलाल के साथ अपने ताऊ वहाव चौधरी के घर गया वहां पर मेरे ताऊ का लड़का आदिल भी मौजूद था। मेरे ताऊ ने कहा कि तेरे पिताजी अभी तक जेल में है तथा भूरी उर्फ तब्बसुम तथा समीर खुले में घूम रहे हैं जिससे हमारी काफी बदनामी हो रही है।”

“तू समीर को मार क्यों नहीं देता तथा मेरे ताऊ ने अपने लड़के आदिल से कहा कि इसे पिस्टल दे दे और आदिल ने मुझे पिस्टल दी तो मैं तथा अनस दिनांक 10 जुलाई की शाम को समीर को खाने पीने के बहाने बुलाकर लाये और रात को करीब 10.00 बजे प्रीत विहार कब्रिस्तान के पास जुआर के खेत में ले जाकर मैने अपने साथियों के साथ समीर की गोली मारकर हत्या कर दी।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

गुजरात: कच्छ के रण में बनेगा 4,750 MW वाला भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क, मोदी सरकार की मंजूरी

Next Story

MP में भी बने जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP विधायक ने CM शिवराज को भेजा पत्र

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…