UP व दिल्ली के किसान संगठनों ने कृषि कानूनों का किया समर्थन, कहा बिलों में न हो बदलाव

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच अब कुछ और किसान संगठनों ने केंद्र के 3 कृषि कानूनों का समर्थन किया है।

इसी क्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र​ सिंह तोमर की “किसान संघर्ष समिति” नोयडा गौतम बुद्ध नगर उत्तरप्रदेश और “इंडियन किसान यूनियन” नई दिल्ली के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई जिसने नए कृषि सुधार बिलों के समर्थन में ज्ञापन दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बयान जारी कर बताया कि आज अनेक किसान यूनियन के पदाधिकारी आए और उनकी ये चिंता है कि सरकार बिलों में कोई संशोधन करने जा रही है। उन्होंने कहा है कि ये बिल किसानों की दृष्टि से बहुत कारगर हैं, किसानों के लिए फायदे में हैं और बिल में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाना चाहिए। 

कानूनों के समर्थन में निकाली गई ट्रैक्टर रैली:

वहीं 2 दिन पहले ही कृषि कानूनों का समर्थन करने वाले हजारों किसानों ने एक ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी। समर्थन में निकाली गई ये ट्रैक्टर रैली उत्तर प्रदेश के मेरठ से शुरू हुई और गाजियाबाद, की ओर बढ़ी। रैली में 20,000 से अधिक किसानों ने भाग लिया था। यह तब हुआ है जब देश के हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर कृषि बिल का विरोध करते रहे हैं।

Tractor Rally in support of Farm Laws

हिंद मजदूर किसान समिति नामक किसान संगठन द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली के दौरान भारी संख्या में किसानों ने क़ानूनों के समर्थन में बैनर व पैम्पलेट लहराए। जिसमें लिखा था दलालों से छुटकारा, किसान बिल हमारा। समर्थन करने वाले किसानों का रामलीला मैदान इंदिरापुरम, गाजियाबाद में सम्मेलन होगा। इसके लिए मंच तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस रैली में 400 ट्रैक्टर और ट्राली से किसान मेरठ से गाजियाबाद के लिए चले हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

ठेले पे बथुआ बेचने वाली अम्मा की खुली परांठे की दुकान, राष्ट्रवादी यूजरों ने चलाई थी मुहिम

Next Story

प्रार्थना में बुला ईसाई बनने के लिए आकर्षक ऑफर दिए, इनकार किया तो धमकी, 3 गिरफ्तार

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…